Delhi Airport पर 582 फ्लाइट्स की उड़ान में हुई देरी, यात्रियों के सब्र का बांध टूटा, ग्राउंड स्टाफ से हुई झड़प

flight land
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 21 2025 1:27PM

ये देरी हवा के रुख में हुए बदलाव के कारण हुई है। वहीं रनवे के बंद होने के कारण भी फ्लाइट की उड़ान और प्रस्थान में देरी हुई। यात्रियों और एयरपोर्ट सुरक्षा के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया गया। दिल्ली-मुंबई उड़ान में कई घंटे की देरी को लेकर एयर इंडिया के कर्मचारियों और नाराज यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार और रविवार से ही फ्लाइट की उड़ान में देरी हो रही है। फ्लाइट में देरी के कारण यात्रियों में झगड़ा और बहस भी हुई है। वहीं एयरपोर्ट के सिक्योरिटी और ग्राउंड स्टाफ के बीच झड़प हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार की रात 11.30 बजे तक लगभग 380 से अधिक उड़ानों का आगमन देरी से हुआ वहीं 501 फ्लाइट देरी से उड़ान भर पाई। ये आंकड़ा फ्लाइटराडार 24 से मिला है।

जानकारी के मुताबिक ये देरी हवा के रुख में हुए बदलाव के कारण हुई है। वहीं रनवे के बंद होने के कारण भी फ्लाइट की उड़ान और प्रस्थान में देरी हुई। यात्रियों और एयरपोर्ट सुरक्षा के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया गया। दिल्ली-मुंबई उड़ान में कई घंटे की देरी को लेकर एयर इंडिया के कर्मचारियों और नाराज यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया। एक यात्री ने एक्स पर बताया, "निराश यात्रियों ने ग्राउंड स्टाफ से बहस की, जिसके कारण गरमागरम बहस और हाथापाई हुई।" “चाहे आप प्रथम/बिजनेस/प्रीमियम या इकॉनमी क्लास में यात्रा कर रहे हों, विमान में चढ़ने के समय या अन्यथा, खराब अकुशलता एक जैसी ही होती है।

यह रविवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 की तस्वीर है: एयर कंडीशनिंग खराब हो गई है, आसपास बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है और आपके पैसे भी मायने नहीं रखते हैं,” राजनेता यूसुफ ए अहमद अंसारी ने एक्स पर भीड़भाड़ वाले लाउंज क्षेत्र का एक वीडियो साझा करते हुए कहा।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि यह अव्यवस्था हवा के रुख में बदलाव और पूर्वी हवाओं के कारण कई उड़ानों के उतरने में देरी का परिणाम थी। अधिकारी ने बताया, "दिल्ली एयरपोर्ट के चार रनवे में से रनवे 10/28 को अपग्रेडेशन के लिए बंद कर दिया गया है। हवा के रुख में बदलाव के अलावा, इससे हवाई यातायात में भीड़भाड़ हो गई, जिससे प्रस्थान और आगमन दोनों में देरी हुई।"

पिछले सप्ताह विभिन्न कारणों से हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन बुरी तरह बाधित रहा। रनवे बंद होने के बाद से दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 200 कम उड़ानें संचालित हो रही हैं। प्रतिकूल मौसम की घटनाओं ने समस्याएं और बढ़ा दीं। 12 अप्रैल को तीव्र तूफान के कारण 498 उड़ानें विलंबित हुईं। बैगेज प्रोसेसिंग और कन्वेयर बेल्ट की समस्याओं के कारण पिछले मंगलवार को टर्मिनल 1 (टी1) पर कुछ उड़ानों में देरी हुई, जिसे भारी बारिश के कारण छतरी गिरने के 10 महीने बाद पुनः खोला गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़