महाराष्ट्र में प्रसाद खाने के बाद 36 लोग पड़े बीमार, मिठाई बेचने वाले दुकानदार पर मामला दर्ज

36 people fell ill after eating prasad in Maharashtra

महाराष्ट्र में पनवेल के एक गांव में प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 लोग बीमार पड़ गये। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पनवेल के तहसीलदार विजय तालेकार ने पीटीआई-को बताया कि शनिवार को ‘दत्ता जयंती’ के मौके पर रीठघर के एक मंदिर में प्रसाद बांटा गया।

ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में पनवेल के एक गांव में प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 लोग बीमार पड़ गये। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पनवेल के तहसीलदार विजय तालेकार ने पीटीआई-को बताया कि शनिवार को ‘दत्ता जयंती’ के मौके पर रीठघर के एक मंदिर में प्रसाद बांटा गया। उन्होंने कहा,‘‘प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 लोगों ने चक्कर आने,जी मिचलाने और पेट की समस्या की शिकायत की। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और कई को अब छुट्टी भी दे दी गयी है।

इसे भी पढ़ें: संसद में राहुल गांधी ने उठाया लद्दाख में भूमि का मुद्दा, कार्यस्थगन का दिया नोटिस

फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। एक चिकित्सा दल स्थिति की निगरानी के लिए गांव में है। ’’ पनवेल तालुका थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र दौंडकर ने बताया कि खोपोली की एक दुकान के मालिक के विरूद्ध भादंसं की धाराओं 273 (हानिकारक खाद्य या पेय पदार्थ की बिक्री) और 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Newsroom | पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर जासूसी करने आया ड्रोन, BSF ने फायरिंग करके वापस भेजा

उनके अनुसार उसी की दुकान से मिठाई खरीदी गयी थी और उसका प्रसाद के तौर पर वितरण किया गया था। निरीक्षक के मुताबिक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहींकी गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़