कुछ समय पहले शादी, कश्मीर में हनीमून, अब घर पर पति का अंतिम संस्कार, 26 महिलाओं का सिंदूर उजड़ा

shubham dwivedi
ANI

कानपुर के शुभम द्विवेदी की शादी दो महीने पहले ही 12 फरवरी को हुई थी। एक ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले शुभम 16 अप्रैल को अपनी पत्नी और परिवार के नौ अन्य सदस्यों के साथ एक सप्ताह की छुट्टी पर कश्मीर गए थे।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कई हिंदू ऐसे थे जिनकी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। आतंकवादियों ने चूंकि सिर्फ पुरुषों को ही जान से मारा ऐसे में 26 महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया है। इन सबकी कहानी रूला देने वाली है। खासतौर पर जिनकी हाल में शादी हुई थी उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या हो गया है क्योंकि कुछ दिन पहले शादी, फिर हनीमून और अब अंतिम संस्कार की नौबत आ पड़ी।

इसे भी पढ़ें: आतंकियों, उनके शरणदाताओं व आकाओं को देना होगा मुंह तोड़ जवाब

कानपुर के शुभम द्विवेदी की शादी दो महीने पहले ही 12 फरवरी को हुई थी। एक ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले शुभम 16 अप्रैल को अपनी पत्नी और परिवार के नौ अन्य सदस्यों के साथ एक सप्ताह की छुट्टी पर कश्मीर गए थे। शुभम पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल हैं। इसी तरह भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल और हिमांशी का विवाह 16 अप्रैल को हुआ था और दोनों ‘हनीमून’ के लिए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गये थे। पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने हिमांशी के सामने ही विनय नरवाल की निर्मम हत्या कर दी। इसी तरह चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और सोमवार को जम्मू-कश्मीर गए थे। उनकी शादी फरवरी 2023 में हुई थी। जिन महिलाओं के सिंदूर उनके सामने उजड़ गये वह बोलने की स्थिति में तो नहीं हैं लेकिन किसी तरह हिम्मत करके जो कुछ वह बता रही हैं वह सुन कर आपके भी होश उड़ जायेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़