राज्यसभा में जनसंख्या विनियमन विधेयक सहित 11 निजी विधेयक पेश

11-private-bills-were-introduced-in-the-rajya-sabha-including-the-population-regulation-bill
[email protected] । Jul 12 2019 7:09PM

राकांपा सदस्य वंदना चव्हाण ने तीन निजी विधेयक पेश किया। भाजपा नेता सी एम रमेश, विकास महात्मे और विनय पी सहस्त्रबुद्धे, कांग्रेस सदस्य एम वी राजीव गौड़ा, मनोनीत केटीएस तुलसी, भाकपा सदस्य विश्वम ने एक एक निजी विधेयक पेश किया।

नयी दिल्ली। प्रति दंपति दो बच्चों के मानकों से संबंधित एक निजी विधेयक सहित कुल 11 निजी विधेयक शुक्रवार को राज्यसभा में पेश किए गए। भाजपा नेता राकेश सिन्हा ने दो बच्चों के लघु परिवार मानकों का संवर्धन करने के प्रयासों को पुनर्जीवित करने सहित अन्य प्रावधान वाला जनसंख्या विनियमन विधेयक, 2019 पेश किया। कांग्रेस सदस्य प्रताप सिंह वाजवा ने किसानों की आर्थिक दशा में सुधार और उनके ऋणों के बोझ को कम करने में मदद के लिए एक स्वायत्त निकाय की स्थापना के प्रावधान वाला किसानों के आर्थिक अधिकारों की संरक्षा और न्यायनिर्णयन आयोग विधेयक पेश किया।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक, गोवा के घटनाक्रम से भारतीय अर्थव्यवस्था पर नुकसानदेह प्रभाव पड़ेगा: चिदंबरम

राकांपा सदस्य वंदना चव्हाण ने तीन निजी विधेयक पेश किया। भाजपा नेता सी एम रमेश, विकास महात्मे और विनय पी सहस्त्रबुद्धे, कांग्रेस सदस्य एम वी राजीव गौड़ा, मनोनीत केटीएस तुलसी, भाकपा सदस्य विश्वम ने एक एक निजी विधेयक पेश किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़