Mahakumbh 2025 के लिए हो रही शानदार तैयारी, पहली बार 5.51 करोड़ रुद्राक्ष, 11,000 त्रिशूल से होगा द्वादश ज्योतिर्लिंग का भव्य शृंगार
महाकुंभ के आयोजन में 108 हवन कुंड में 125 करोड़ आहुति और 11 करोड़ वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया जाएगा, जिससे संगम नगरी गुंजायमान होगी। बता दें कि गौरीगंज, अमेठी से बाल ब्रह्मचारी स्वामी अभय चैतन्य फलाहारी उर्फ मौनी बाबा महाराज आए है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। प्रयागराज के मेला क्षेत्र में सेक्टर छह स्थित बजरंगदास मार्ग पर मौनी बाबा का शिविर तैयार किया जा रहा है। इस शिविर में ही द्वादश ज्योतिर्लिंग भी हैं, जिनका भव्य शृंगार किया जाएगा। इस शृंगार के लिए 5.51 करोड़ रुद्राक्ष और 11,000 त्रिशूल इस्तेमाल होंगे।
महाकुंभ के आयोजन में 108 हवन कुंड में 125 करोड़ आहुति और 11 करोड़ वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया जाएगा, जिससे संगम नगरी गुंजायमान होगी। बता दें कि गौरीगंज, अमेठी से बाल ब्रह्मचारी स्वामी अभय चैतन्य फलाहारी उर्फ मौनी बाबा महाराज आए है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भव्य और आस्था से परिपूर्ण होने वाला है। इस संकल्प के साथ 10 हजार गावों की पैदल यात्रा कर यहां पहुंचे है। यहां विशेष यज्ञ की तैयारी भी है जिससे जरिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प किया जाएगा।
बाल ब्रह्मचारी स्वामी अभय चैतन्य फलाहारी उर्फ मौनी बाबा ने बताया कि शिविर में बन रहे द्वादश ज्योतिर्लिंग का 5.51 करोड़ रुद्राक्ष और 11,000 त्रिशूलों से शानदार और भव्य शृंगार होगा। शिविर में 108 हवन कुंड भी बनाए जाएंगे। यहां सवा करोड़ दीपक भी जलाए जाएंगे। इस बार महाकुंभ में पहला स्नान 13 जनवरी को होगा। इस दौरान मौनी बाबा संगम स्नान करने के लिए शिविर से लेटते हुए जाएंगे। वहीं शिविर में त्रिशूल की दीवारें बनाई जाएंगी। यहां बोरियों में रुद्राक्ष की मालाएं रखी होंगी जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। वहीं रास्ते से गुजरने वाले शिविर की भव्यता देखकर लोग सेल्फी भी ले रहे है।
कोरस कमांडो जंक्शन पर होंगे तैनात
इस बार प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ के दौरान कोरस कमांडो तैनात किए गए हैं। आतंकी पन्नू की धमकी के बाद ये कदम उठाया गया है। इसे लेकर शुक्रवार को आरपीएफ के महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया है। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के एंट्री पॉइंट, प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, सिटी साइड और सिविल लाइंस साइड की व्यवस्थाएं देखी। बता दें कि जंक्शन पर 1100 आरपीएफ कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
अन्य न्यूज़