Astrology Tips: रक्षाबंधन की राखी को उतारने से पहले जान लें ये नियम, वरना लग सकता है वास्तु दोष
क्या आप जानते हैं कि रक्षाबंधन पर बांधी गई राखी को कब खोलना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं, साथ ही यह भी जानेंगे कि राखी उतारने के क्या नियम हैं।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राखी बांधने से लेकर इसको उतारने तक के नियम हैं। इन नियमों का पालन करना जरूरी होता है। नियमों का पालन न करने से वास्तु दोष का खतरा बढ़ जाता है। इसी वजह से राखी उतारने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं। इन नियमों का पालन करने से रिश्तों में मधुरता आती है और तरक्की के मार्ग खुलते हैं। अगर रक्षाबंधन पर बांधी गई राखी को नियमानुसार न उतारा जाए, तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 17 September 2024 | आज का प्रेम राशिफल 17 सितंबर | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
कब उतारनी चाहिए राखी
वैसे तो रक्षाबंधन के बाद राखी उतारने का कोई दिन या समय नहीं है। लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राखी 24 घंटे के बाद ही उतारनी चाहिए। तो वहीं कुछ लोग सालभर राखी बांधते हैं, लेकिन ऐसा करना अशुभ माना जाता है। हालांकि आप जन्माष्टमी तक राखी बांधकर रख सकते हैं, लेकिन पितृपक्ष शुरू होने से पहले राखी जरूर उतार देना चाहिए। यदि आप पितृपक्ष में भी राखी बंधी रहने देते हैं, तो यह अशुद्ध हो जाती है। साथ ही इसका आपके जीवन पर गलत असर पड़ सकता है।
न करें ये भूल
बहुत लोग राखी को उतारकर घर में इधर-उधर फेंक देते हैं। लेकिन बता दें कि ऐसा करना अशुभ माना जाता है। राखी को उतारने के बाद उसका विसर्जन कर देना चाहिए। रक्षाबंधन के 24 घंटे बाद या जन्माष्टमी के दिन भी राखी उतारने के बाद उसका विसर्जन कर दें। अगर आप राखी को विसर्जित नहीं कर पाते हैं, तो आप इसको किसी पेड़ पर भी बांध सकते हैं।
अन्य न्यूज़