Holi Bhai Dooj 2025: कब मनाई जा रही है होली वाली भाई दूज? जानें तिलक करने के शुभ मुहूर्त और महत्व

Holi Bhai Dooj 2025
Pixabay

सनातन धर्म में साल में दो बार भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। एक तो होली के बाद द्वितीया तिथि को मनाया जाता है और दूसरा दीवाली के बाद द्वितीया तिथि में मनाया जाता है।

होली के त्योहार के बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। साल में 2 बार भाईदूज का त्योहार मनाया जाता है। एक तो होली के बाद द्वितीया तिथि को मनाया जाता है और दूसरा दीवाली के बाद द्वितीया तिथि में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, यह पर्व भाई-बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। इसके बदले में भाई गिफ्ट देते हैं और जीवन भर रक्षा करने का वचन दिया जाता है। होली भाई दूज का त्योहार हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है। चलिए आपको बताते हैं कब है भाई दूज।

होली भाई दूज कब मनाया जाएगा

हिंदू पंचांग के अनुसार, द्वितीया तिथि 15 मार्च 2025 को दोपहर 02 बजकर 33 मिनट पर प्रारंभ होगी और 16 मार्च 2025 को शाम 04 बजकर 58 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। होली भाई दूज त्योहार की उदया तिथि में 16 मार्च 2025, रविवार को मनाया जाएगा।

होली भाई दूज तिलक का शुभ मुहूर्त

होली की भाई दूज 16 मार्च को द्वितीया तिथि शाम 4 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। इस दिन सुबह से लेकर शाम को 4.58 मिनट तक तिलक करना शुभ होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़