Lord Shiva Mantra: सोमवार की पूजा के दौरान भोलेनाथ के इन मंत्रों का जरूर करें जाप, पूरी होगी हर मनोकामना

Lord Shiva Mantra
Creative Commons licenses

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। अगर आप भी भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आपको सोमवार को भगवान शिव के 108 नामों का जाप करना चाहिए। इससे जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक सोमवार के दिन जो भी जातक भगवान शिव और मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा करता है, उसको शुभ फल की प्राप्ति होती है। इससे व्यक्ति के जीवन में सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।

ऐसे में अगर आप भी भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आपको सोमवार को भगवान शिव के 108 नामों का जाप करना चाहिए। इससे जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और व्यक्ति के रुके हुए काम भी जल्द पूरे होंगे।

इसे भी पढ़ें: Weekly Love Horoscope From 14 To 20 April 2025 | वृषभ समेत 4 राशियों के रिश्तों में बढ़ेंगे मतभेद! वाद-विवाद से बचें, साप्ताहिक प्रेम राशिफल

भगवान शिव के 108 नाम

ॐ महाकाल नमः

ॐ भीमेश्वर नमः

ॐ विषधारी नमः

ॐ बम भोले नमः

ॐ विश्वनाथ नमः

ॐ अनादिदेव नमः

ॐ उमापति नमः

ॐ गोरापति नमः

ॐ गणपिता नमः

ॐ ओंकार स्वामी नमः

ॐ ओंकारेश्वर नमः

ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः

ॐ भोले बाबा नमः

ॐ शिवजी नमः

ॐ रुद्रनाथ नमः

ॐ भीमशंकर नमः

ॐ नटराज नमः

ॐ प्रलेयन्कार नमः

ॐ चंद्रमोली नमः

ॐ डमरूधारी नमः

ॐ चंद्रधारी नमः

ॐ दक्षेश्वर नमः

ॐ घ्रेनश्वर नमः

ॐ मणिमहेश नमः

ॐ अनादी नमः

ॐ अमर नमः

ॐ आशुतोष महाराज नमः

ॐ विलवकेश्वर नमः

ॐ भोलेनाथ नमः

ॐ कैलाश पति नमः

ॐ भूतनाथ नमः

ॐ नंदराज नमः

ॐ नन्दी की सवारी नमः

ॐ ज्योतिलिंग नमः

ॐ मलिकार्जुन नमः

ॐ शम्भु नमः

ॐ नीलकंठ नमः

ॐ महाकालेश्वर नमः

ॐ त्रिपुरारी नमः

ॐ त्रिलोकनाथ नमः

ॐ त्रिनेत्रधारी नमः

ॐ बर्फानी बाबा नमः

ॐ लंकेश्वर नमः

ॐ अमरनाथ नमः

ॐ केदारनाथ नमः

ॐ मंगलेश्वर नमः

ॐ अर्धनारीश्वर नमः

ॐ नागार्जुन नमः

ॐ जटाधारी नमः

ॐ नीलेश्वर नमः

ॐ जगतपिता नमः

ॐ मृत्युन्जन नमः

ॐ नागधारी नमः

ॐ रामेश्वर नमः

ॐ गलसर्पमाला नमः

ॐ दीनानाथ नमः

ॐ सोमनाथ नमः

ॐ जोगी नमः

ॐ भंडारी बाबा नमः

ॐ बमलेहरी नमः

ॐ गोरीशंकर नमः

ॐ शिवाकांत नमः

ॐ महेश्वराए नमः

ॐ महेश नमः

ॐ संकटहारी नमः

ॐ महेश्वर नमः

ॐ रुंडमालाधारी नमः

ॐ जगपालनकर्ता नमः

ॐ पशुपति नमः

ॐ संगमेश्वर नमः

ॐ अचलेश्वर नमः

ॐ ओलोकानाथ नमः

ॐ आदिनाथ नम:

ॐ देवदेवेश्वर नमः

ॐ प्राणनाथ नमः

ॐ शिवम् नमः

ॐ महादानी नमः

ॐ शिवदानी नमः

ॐ अभयंकर नमः

ॐ पातालेश्वर नमः

ॐ धूधेश्वर नमः

ॐ सर्पधारी नमः

ॐ त्रिलोकिनरेश नमः

ॐ हठ योगी नमः

ॐ विश्लेश्वर नमः

ॐ नागाधिराज नमः

ॐ सर्वेश्वर नमः

ॐ उमाकांत नमः

ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः

ॐ त्रिकालदर्शी नमः

ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः

ॐ महादेव नमः

ॐ गढ़शंकर नमः

ॐ मुक्तेश्वर नमः

ॐ नटेषर नमः

ॐ गिरजापति नमः

ॐ भद्रेश्वर नमः

ॐ त्रिपुनाशक नमः

ॐ निर्जेश्वर नमः

ॐ किरातेश्वर नमः

ॐ जागेश्वर नमः

ॐ अबधूतपति नमः

ॐ भीलपति नमः

ॐ जितनाथ नमः

ॐ वृषेश्वर नमः

ॐ भूतेश्वर नमः

ॐ बैजूनाथ नमः

ॐ नागेश्वर नमः

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़