जिम्बाब्वे में चक्रवात के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 300 हो सकती है
स्थानीय सरकार के मंत्री जुलाई मोयो ने संवाददाताओं को कैबिनेट की एक बैठक के बाद मंगलवार को बताया कि मृतक संख्या इस समय करीब 100 है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि मृतक संख्या करीब 100 है।
हरारे। उष्णकटिबंधीय चक्रवात इडाई के कारण जिम्बाब्वे में करीब 100 लोगों की मौत हो गई है और यह संख्या बढ़कर 300 पहुंच सकती है। स्थानीय सरकार के मंत्री जुलाई मोयो ने संवाददाताओं को कैबिनेट की एक बैठक के बाद मंगलवार को बताया कि मृतक संख्या इस समय करीब 100 है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि मृतक संख्या करीब 100 है।
इसे भी पढ़ें: मोजाम्बिक में तूफान का तांडव, एक हजार से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका
A word of gratitude to all the brave volunteers working day and night to help those affected by the #CycloneIdai that hit #Mozambique, #Zimbabwe & #Malawi
— UNV East and Southern Africa (@UNV_ESARO) March 20, 2019
The emergency is however getting 'bigger by the hour' & more support is needed! https://t.co/ydIdysruyw pic.twitter.com/j5EZQNfXSb
कुछ लोगों का कहना है कि यह 300 भी पहुंच सकती है, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।’’ मोयो ने कहा, ‘‘कुछ शव पानी में बह रहे हैं और कुछ बह कर मोजाम्बिक पहुंच गए हैं।’’ सूचना मंत्रालय के अनुसार कम से कम 217 लोग लापता हैं और 44 लोग फंसे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: मोजाम्बिक में उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण 19 लोगों की मौत
अन्य न्यूज़