Ayatollah Khomeini के घर पर बम गिराएगा इजरायल? ईरान को लेकर क्या है नेतन्याहू का प्लान

Khomeini
ANI
अभिनय आकाश । Oct 8 2024 8:08AM

हाल के वक्त में इजरायल और ईरान के बीच गुप्त हमले और साइबर युद्ध जैसी गतिविधियां देखी गई है। खासकर ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इजरायल हमेशा से चितिंत रहा। अब इजरायल ईरान के प्रमुख ठिकानों पर हमले की बात कर रहा। ये संघर्ष एक बड़े युद्ध में तब्दील हो सकता है।

इजरायल और हमास के बीच की जंग ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल अब ईरान के राष्ट्रपति के घर और सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई के निवास और ईरानी रिव्ल्यूशनरी गार्ड के मुख्यालय को अपने निशाने पर लिया है। ऐसे में क्या सच में इजरायल का इन जगहों पर बम गिराने की योजना है और अगर ऐसा हुआ तो इसका नतीजा क्या होगा? दरअसल, इजरायल और ईरान के बीच का तनाव नया नहीं है बल्कि दशकों पुराना है। अब अगर देखें तो ये और भी ज्यादा खतरनाक रूप ले रहा है। हाल के वक्त में इजरायल और ईरान के बीच गुप्त हमले और साइबर युद्ध जैसी गतिविधियां देखी गई है। खासकर ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इजरायल हमेशा से चितिंत रहा। अब इजरायल ईरान के प्रमुख ठिकानों पर हमले की बात कर रहा। ये संघर्ष एक बड़े युद्ध में तब्दील हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: 365 दिन की जंग के बाद भी नहीं टूटी हमास की डिफेंस लाइन, 101 बंधकों को छुड़ाने में भी नाकाम

इजरायल ने हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में हमास के कई अधिकारियों को मार गिराया है। दो सप्ताह से भी कम समय में नागरिक, चिकित्सा कर्मियों और हिजबुल्ला लड़ाकों समेत कम से कम 1,400 लेबनानी मारे गए हैं तथा 12 लाख लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने दमिश्क में पत्रकारों से कहा, हम गाजा तथा लेबनान में संघर्ष विराम करने का प्रयास कर रहे हैं।’’ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने तथा इन हमलों का जवाब देने का अधिकार है तथा वह ऐसा करेगा। लेबनान पर उन्होंने कहा कि अभी हमारा काम खत्म नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Gaza War बहुत से लोगों की गई जान, हमास के अटैक के 1 साल पूरे होने पर बाइडेन-हैरिस ने इजरायल के समर्थन को दोहराया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से जब एयरपोर्ट पर पत्रकार द्वारा सवाल पूछा गया कि क्या आप ईरान के न्यूक्लियर साइट पर हमले का समर्थन करेंगे। बाइडेन ने नहीं में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम इजरायल के साथ बात कर रहे हैं कि वे क्या करने वाले हैं। लेकिन उनके अनुपात का ध्यान रखना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़