रूसी टॉप जनरल को मॉस्को में घुसकर किसने मारा? कार बम धमाके में पुतिन के अफसर की हत्या

Putin
newswire
अभिनय आकाश । Apr 26 2025 7:24PM

रूसी संघ की जांच समिति ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक, जिन्हें सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य परिचालन निदेशालय का उप प्रमुख बताया गया था, बालाशिखा में एक अपार्टमेंट इमारत के बाहर हुए विस्फोट में मारे गए। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS ने उत्तरदाताओं के हवाले से कहा कि एक घर में बना विस्फोटक उपकरण फट गया।

रूस की राजधानी में एक रूसी जनरल की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। रूसी जनरल को कार में बम विस्फोट के जरिए निशाना बनाया गया। 25 अप्रैल को मॉस्को के बाहर एक कार विस्फोट में एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की मौत के बाद रूसी जांचकर्ता घटनास्थल पर थे। ये हादसा उसी दिन हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। 

इसे भी पढ़ें: अब होगा तगड़ा एक्शन, भारत के लिए क्रेमलिन में पुतिन-US अधिकारी की मीटिंग?

रूसी संघ की जांच समिति ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक, जिन्हें सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य परिचालन निदेशालय का उप प्रमुख बताया गया था, बालाशिखा में एक अपार्टमेंट इमारत के बाहर हुए विस्फोट में मारे गए। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS ने उत्तरदाताओं के हवाले से कहा कि एक घर में बना विस्फोटक उपकरण फट गया। लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या के बाद मोस्कालिक पर भी इसी तरह का हमला किया गया है। दरअसल, 17 दिसंबर को किरिलोव के अपार्टमेंट के बाहर खड़े एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम छिपाया गया और जब वह अपने कार्यालय के लिए निकल रहे थे तभी इसमें विस्फोट हो जाने से उनकी मौत हो गई थी। रूस के अधिकारियों ने किरिलोव की हत्या के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया था।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़