Justin Trudeau ने ऐसा क्या कर दिया, भड़क उठा भारत का दोस्त रूस, दे दी सीधी चेतावनी

Trudeau
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Sep 25 2023 3:59PM

कनाडा की संसद के स्पीकर ने इस घटना के लिए यहूदी समूहों से माफी मांगी है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यह प्रकरण ऐतिहासिक सच्चाई के प्रति लापरवाही दर्शाता है और नाजी अपराधों की स्मृति को संरक्षित किया जाना चाहिए।

भारत से जारी विवाद के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कुछ ऐसा कर दिया है कि जिससे भारत का दोस्त रूस चिढ़ गया है। रूस ने कनाडा को सीधे सीधे धमकी दे डाली है कि जंग में यूक्रेन का साथ देकर ठीक नहीं किया जा रहा। हालांकि ट्रूडो रूस की इस धमकी को सिरीयसली नहीं ले रहे हैं। उन्होंने रूस के अतिक्रमण की निंदा करते हुए कहा है कि वो हर हाल में यूक्रेन के साथ खड़े हैं और उसे हथियारों की सप्लाई पहुंचाते रहेंगे। गौरतलब है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की कनाडा के दौरे पर थे। इसके साथ ही क्रेमलिन ने कहा कि यह अपमानजनक है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एडॉल्फ हिटलर की वेफेन एसएस इकाइयों में से एक में सेवा करने वाले एक यूक्रेनी व्यक्ति को पिछले हफ्ते कनाडा की संसद में एक नायक के रूप में पेश किया गया था। 98 वर्षीय यारोस्लाव हुंका को यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की यात्रा के दौरान कनाडाई सांसदों से दो स्टैंडिंग ओवेशन मिले। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन की तैयारी, कनाडा में खालिस्तानियों का अपने समर्थकों को खास निर्देश

कनाडा की संसद के स्पीकर ने इस घटना के लिए यहूदी समूहों से माफी मांगी है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यह प्रकरण ऐतिहासिक सच्चाई के प्रति लापरवाही दर्शाता है और नाजी अपराधों की स्मृति को संरक्षित किया जाना चाहिए। पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा कि स्मृति की ऐसी शिथिलता अपमानजनक है। कनाडा सहित कई पश्चिमी देशों ने एक ऐसी युवा पीढ़ी को जन्म दिया है जो नहीं जानती कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किसने किससे लड़ाई की या क्या हुआ। और वे फासीवाद के खतरे के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अगर आरोप सच साबित हुए तो... राजनयिक विवाद के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री का बड़ा बयान

कनाडाई संसद के अध्यक्ष एंथोनी रोटा ने हुंका को द्वितीय विश्व युद्ध के एक यूक्रेनी कनाडाई युद्ध अनुभवी के रूप में पेश किया। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, जब यूक्रेन सोवियत संघ का हिस्सा था, कुछ यूक्रेनी राष्ट्रवादी नाज़ी इकाइयों में शामिल हो गए क्योंकि उन्होंने जर्मनों को सोवियत उत्पीड़न से मुक्तिदाता के रूप में देखा था। एक यहूदी मानवाधिकार समूह फ्रेंड्स ऑफ साइमन विसेन्थल सेंटर के अनुसार, हंका ने एसएस के 14वें वेफेन ग्रेनेडियर डिवीजन के सदस्य के रूप में द्वितीय विश्व युद्ध में कार्य किया था, जिसने रोटा से माफी की मांग की थी और उसे प्राप्त भी किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़