JD Vance India visit: ट्रेड- टैर‍िफ पर बात, PM मोदी से मिले अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

Vance
ANI
अभिनय आकाश । Apr 21 2025 7:27PM

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच वार्ता होगी।

संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा सोमवार को शुरू हुई जब वे अपने परिवार के साथ पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे। यह जेडी वेंस की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है और यह 21 से 24 अप्रैल तक चार दिनों की होगी। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच वार्ता होगी। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कदम रखने से पहले बड़ा खेल कर गए अमेरिकी उप राष्ट्रपति, फिर छिड़क दिया कट्टरपंथियों के जख्मों पर नमक

द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर केंद्रित वार्ता

सोमवार शाम 6:30 बजे पीएम मोदी अपने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे, जिसके बाद आधिकारिक वार्ता होगी। बैठक का फोकस प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर होगा। 

इसे भी पढ़ें: Vance in India: दिल्ली पुलिस ने सड़कें बंद करने और मार्ग बदलने की घोषणा की

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चों के साथ, सोमवार को नई दिल्ली में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन के साथ भारत की अपनी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा की शुरुआत की। मंदिर के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा साझा किए गए एक संदेश में, वेंस ने गर्मजोशी से भरे आतिथ्य और मंदिर की जटिल डिजाइन की सराहना की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़