लड़ाकू जेट, टैंक, फायर ड्रिल और चेतावनी के बावजूद अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी का ताइवान दौरा संपन्न, ताइपे से भरी उड़ान

Nancy Pelosi
screenshot
अभिनय आकाश । Aug 3 2022 2:22PM

धमकिया, चेतावनी, सैन्य तैनाती और ड्रिल के बीच नैन्सी पेलोसी अपनी ताइवान यात्रा को समाप्त कर रवाना हो गईं। इससे पहले स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बुधवार सुबह ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन से मुलाकात की।

अमेरिकी सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की सबसे चर्चित ताइवान यात्रा आखिरकार समाप्त हो गई। धमकिया, चेतावनी, सैन्य तैनाती और ड्रिल के बीच नैन्सी पेलोसी अपनी ताइवान यात्रा को समाप्त कर रवाना हो गईं। इससे पहले स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बुधवार सुबह ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन से मुलाकात की। सांसदों के साथ बैठक के बाद, सुश्री पेलोसी ने सुश्री त्साई से केंद्रीय ताइपे में राष्ट्रपति कार्यालय में मुलाकात की। यात्रा से पहले गोपनीयता बरती गई थी लेकिन इससे हटकर दोनों के बीच बैठक का सीधा प्रसारण किया गया। 

इसे भी पढ़ें: तिब्‍बत को नेहरू और ताइवान को वाजपेयी ने माना चीन का हिस्‍सा, सुब्रमण्यम स्वामी का तंज- हम चुनाव में फैसले लेते हैं

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन के साथ मुलाकात के बाद एक संक्षिप्त बयान में उन्होंने कहा, ‘‘आज विश्व के सामने लोकतंत्र और निरंकुशता के बीच एक को चुनने की चुनौती है। ताइवान और दुनियाभर में सभी जगह लोकतंत्र की रक्षा करने को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता अडिग है।’

इसे भी पढ़ें: US का सुपरपावर वाला एक्शन, प्रेडेटर ड्रोन, F-16 एयरक्रॉफ्ट, मिलिट्री सैटेलाइट जैसे लाव लश्कर के साथ नैंसी पेलोसी ने ताइवान में की ग्रैंड एंट्री

इससे पहले अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी की यात्रा पर बीजिंग की मुख्य प्रतिक्रिया पर ताइवान की सरकार ने द्वीप के आसपास के स्थानों में लाइव फायर ड्रिल के लिए चीन की योजनाओं की कड़ी निंदा की है। बीबीसी ने बताया कि इस तरह के अभ्यासों ने ‘ताइवान के क्षेत्रीय क्षेत्र पर आक्रमण किया है’ और ‘ताइवान के वायु और समुद्री क्षेत्र की नाकाबंदी की’। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़