सीरिया पर तुर्की के हमले की जद में आए अमेरिकी सैनिक: पेंटागन

us-soldiers-come-under-attack-from-turkey-on-syria-says-pentagon
[email protected] । Oct 12 2019 2:17PM

अमेरिकी सेना ने कोबानी कस्बे की अपनी चौकी से कुछ ही दूरी पर रात करीब नौ बजे एक विस्फोट होने की पुष्टि की। कोबानी के उस इलाके के बारे में तुर्की को पता है कि वहां अमेरिकी बल मौजूद हैं।

वाशिंगटन। तुर्की के सैन्य ठिकानों द्वारा शुक्रवार को उत्तरी सीरिया सीमा के पास तोप से किए गए हमलों की जद में अमेरिकी सैनिक भी आ गए थे। पेंटागन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए आगाह किया कि अमेरिका “तत्काल रक्षात्मक कार्रवाई” के साथ किसी भी आक्रामकता से निपटने के लिए तैयार है। अमेरिकी सेना ने कोबानी कस्बे की अपनी चौकी से कुछ ही दूरी पर रात करीब नौ बजे एक विस्फोट होने की पुष्टि की। कोबानी के उस इलाके के बारे में तुर्की को पता है कि वहां अमेरिकी बल मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने सीरिया पर तुर्की के हमले का किया समर्थन

नौसेना के कैप्टन ब्रूक डीवॉल्ट ने एक बयान में कहा, “किसी भी अमेरिकी सैनिक को चोट नहीं पहुंची। अमेरिकी बलों को कोबानी से वापस नहीं बुलाया गया है।” उल्लेखनीय है कि तुर्की कुर्द लड़ाकों की अगुवाई वाले सीरियाई लोकतांत्रिक बलों (एसडीएफ) को निशाना बना रहा है। इस्लामिक स्टेट समूह को हराने के पांच साल के युद्ध में एसडीएफ अमेरिका का प्रमुख सहयोगी रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़