अमेरिकी नौसेना की क्षतिग्रस्त पनडुब्बी समुद्र के नीचे पर्वत से टकरायी थी: अधिकारी
दक्षिण चीन सागर में अक्टूबर की शुरुआत में एक टक्कर में क्षतिग्रस्त हुई अमेरिकी नौसेना की एक पनडुब्बी समुद्र के नीचे एक पर्वत से टकरायी थी। दो रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वाशिंगटन। दक्षिण चीन सागर में अक्टूबर की शुरुआत में एक टक्कर में क्षतिग्रस्त हुई अमेरिकी नौसेना की एक पनडुब्बी समुद्र के नीचे एक पर्वत से टकरायी थी। दो रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी। नौसेना ने अभी यह नहीं बताया है कि कैसे और क्यों यूएसएस कनेक्टिकट समुद्र के नीचे पर्वत से टकरायी या उसे कितना नुकसान पहुंचा है।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने बेनेट से कहा, भारत के लोग इजराइल के साथ मित्रता को अत्यधिक महत्व देते हैं
नौसेना ने बताया कि पनडुब्बी का परमाणु रिएक्टर और उसकी प्रणोदन प्रणाली क्षतिग्रस्त नहीं हुई है। टक्कर से चालक दल के सदस्यों को मामूली चोटें आईं। पनडुब्बी के समुद्र के नीचे एक पर्वत से टकराने की सबसे पहले खबर देने वाली ‘यूएसएनआई न्यूज’ ने बताया कि पनडुब्बी के आगे के हिस्से को पहुंचे नुकसान से उसका बैलेस्ट टैंक क्षतिग्रस्त हो गया है। यह घटना दो अक्टूबर की है लेकिन नौसेना ने पांच दिन बाद इसकी जानकारी दी।
अन्य न्यूज़