US Elections डोनाल्ड ट्रंप बनाम मिशेल ओबामा होगा? मिशिगन प्राइमरी चुनाव में जीते बाइडेन

Trump vs Michelle Obama
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 28 2024 12:16PM

नए सर्वेक्षण के अनुसार, 2024 के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति जो बाइडेन की जगह लेने के लिए पूर्व अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा को प्रमुख पसंद बताया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिशिगन में डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी डीन फिलिप्स को डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल प्राइमरी चुनाव में मात दी है। वहीं ट्रंप ने मिशिगन प्राइमरी में जीत के साथ ही अब तक पांच प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की है। मिशिगन में उनका मुकाबला संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली से था। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले शनिवार को प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को उनके गृह राज्य साउथ कैरोलाइना के प्राइमरी चुनाव में हरा दिया था। किसी भी दावेदार को पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए 1,215 ‘डेलिगेट’ के समर्थन की आवश्यकता होती है। शनिवार तक हेली ने 17 और ट्रंप ने 92 ‘डेलिगेट’ का समर्थन हासिल कर लिया था। 

इसे भी पढ़ें: आमने-सामने होंगे ट्रंप और बाइडन, US-मेक्सिको सीमा का दौरा करेंगे दोनों प्रतिद्वंद्वी नेता

एक नए सर्वेक्षण के अनुसार, 2024 के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति जो बाइडेन की जगह लेने के लिए पूर्व अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा को प्रमुख पसंद बताया गया है। रासमुसेन रिपोर्ट सर्वेक्षण में कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल लगभग 48 प्रतिशत डेमोक्रेटिक मतदाताओं ने नवंबर में चुनाव से पहले जो बिडेन की जगह लेने के लिए एक और उम्मीदवार ढूंढने के लिए पार्टी की पसंद के रूप में अपनी इच्छा जाहिर की थी। जबकि 38 प्रतिशत ने उन्हें अस्वीकार कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: क्‍या है Super Tuesday, ट्रंप से पिछड़ने पर भी निक्की हेली की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है

81 वर्षीय जो बाइडेन की जगह लेने के अन्य विकल्पों में मिशेल ओबामा ने 20 प्रतिशत वोट हासिल किए। अन्य दावेदारों में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम और मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर थे, और "उपरोक्त में से कोई नहीं" और "निश्चित नहीं" जैसे विकल्प थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़