मेक्सिको सीमा पर अमेरिका ने बच्चों पर आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं किया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सुरक्षा बलों को मेक्सिको सीमा पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े क्योंकि कुछ लोग सीमा को पार करने की कोशिश रहे थे, लेकिन इसका इस्तेमाल बच्चों पर नहीं किया गया।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सुरक्षा बलों को मेक्सिको सीमा पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े क्योंकि कुछ लोग सीमा को पार करने की कोशिश रहे थे, लेकिन इसका इस्तेमाल बच्चों पर नहीं किया गया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही। संवाददाताओं ने अवैध शरणार्थियों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोकने के लिए अमेरिकी सीमा गश्त अधिकारियों द्वारा मेक्सिको की सीमा पर आंसू गैस के गोले दागे जाने के बारे में प्रश्न किया था।
यह भी पढ़ें- मेक्सिको ने अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे शणार्थियों को किया गिरफ्तार
इस पर ट्रंप ने कहा, ‘‘हमने नहीं किया। हम इसका (आंसू गैस) इस्तेमाल बच्चों पर नहीं करते।’’ राष्ट्रपति ने जोर दे कर कहा कि उन्हें इसका इस्तेमाल करना पड़ा क्योंकि कुछ लोग सीमा पार करने का प्रयास रहे थे और लब्बोलुआब यह है कि कोई भी हमारे देश में अवैध तरीके से प्रवेश नहीं कर सकता।
.@60Minutes did a phony story about child separation when they know we had the exact same policy as the Obama Administration. In fact a picture of children in jails was used by other Fake Media to show how bad (cruel) we are, but it was in 2014 during O years. Obama separated....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 26, 2018
....children from parents, as did Bush etc., because that is the policy and law. I tried to keep them together but the problem is, when you do that, vast numbers of additional people storm the Border. So with Obama seperation is fine, but with Trump it’s not. Fake 60 Minutes!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 26, 2018
यह भी पढ़ें- ट्रंप की चेतावनी, ब्रेग्जिट से ब्रिटेन-अमेरिका के बीच व्यापार हो सकता है प्रभावित
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मेक्सिको से कहा था कि वह शरणार्थियों को सीमा पार नहीं करने दे। उन्होंने कहा,‘‘ मेक्सिको यह देखना चाहता है कि क्या वे ऐसा कर सकते हैं। लेकिन हमने कुछ समय के लिये सीमा को बंद कर दिया। वे अमेरिका में नहीं आ रहे हैं। वे हमारे देश में नहीं आएंगे।’’
Mexico should move the flag waving Migrants, many of whom are stone cold criminals, back to their countries. Do it by plane, do it by bus, do it anyway you want, but they are NOT coming into the U.S.A. We will close the Border permanently if need be. Congress, fund the WALL!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 26, 2018
अन्य न्यूज़