कोविड-19 वैश्विक सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा : कोरोना वायरस के खिलाफ प्रयास तेज करें

UK Prime Minister

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सभी देशों से कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ वे अपने प्रयास तेज करें और एक साथ मिलकर काम करें जो‘हमारे जीवनकाल के दौरान सबसे महत्वपूर्ण साझा प्रयास होना चाहिए।’’महामारी को खत्म करने और वैश्विकअर्थव्यवस्था में सहयोग देने के लिए ब्रिटेन द्वारा744 मिलियन पाउंड कासहयोग देने के अंतर्गत ही यह राशि जारी की जाएगी।

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कोविड-19 पर ऑनलाइन वैश्विक सम्मेलन की शुरुआत की और सभी देशों से अपील की कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वे अपने प्रयास तेज करें और एक साथ मिलकर काम करें जो ‘‘हमारे जीवनकाल के दौरान सबसे महत्वपूर्ण साझा प्रयास होना चाहिए।’’ कोरोना वायरस वैश्विक प्रतिक्रिया अंतरराष्ट्रीय संकल्प सम्मेलन का आयोजन ब्रिटेन और आठ अन्य देशों तथा संगठनों ने किया। इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, नार्वे, सऊदी अरब और यूरोपीय आयोग शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 315 और लोगों की मौत

सम्मेलन में जॉनसन ने टीका, जांच और उपचार के लिए शोध की खातिर 388 मिलियन पाउंड का सहयोग देने का संकल्प जताया। महामारी को खत्म करने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में सहयोग देने के लिए ब्रिटेन द्वारा 744 मिलियन पाउंड का सहयोग देने के अंतर्गत ही यह राशि जारी की जाएगी। इसमें कोरोना वायरस का टीका तैयार करने के लिए ‘कॉलिशन फॉर इपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशंस’ के लिए 250 मिलियन पाउंड भी शामिल है। यह किसी देश द्वारा इस मद में दिया गया सबसे बड़ा दान है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन ने हर रोज 1 लाख टेस्ट करने का लक्ष्य किया हासिल, मृतक संख्या बढ़कर 27,510 हुई

जॉनसन ने कहा, ‘‘इस लड़ाई को जीतने के लिए हमें साथ मिलकर काम करना होगा ताकि अपने सभी लोगों की रक्षा कर सकें और इसे बड़े पैमाने पर टीका का विकास एवं उत्पादन कर हासिल किया जा सकता है।’’ सम्मेलन में टीका विकसित करने पर हो रहे काम की जानकारी दी गई। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और दवा कंपनी अस्ट्राजेनेका ने बड़े पैमाने पर इसके निर्माण और संभावित वितरण के लिए साझीदारी की घोषणा की। विश्वविद्यालय में वर्तमान में इसका परीक्षण चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़