Typhoon Koinu in China: चीन में तूफान कोईनू की आहट, ऑरेंज अलर्ट जारी

China
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 7 2023 12:53PM

स्टेट ओशनिक एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि शनिवार और रविवार को तूफान के प्रभाव से दक्षिण चीन सागर में नौ मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका है।

चीन ने शनिवार को बड़ी लहरों, भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी दी क्योंकि तूफान कोइनू दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग और हैनान द्वीप के करीब पहुंच गया है। स्टेट ओशनिक एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि शनिवार और रविवार को तूफान के प्रभाव से दक्षिण चीन सागर में नौ मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका है, क्योंकि उसने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो चार रंगों वाली चेतावनी प्रणाली में दूसरा सबसे बड़ा अलर्ट है।

इसे भी पढ़ें: नवंबर में एपेक की बैठक से इतर चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की संभावना : Biden

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कोइनु, जिसका जापानी में अर्थ पपी है चीन के दक्षिणी तट के साथ 5-10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। सोमवार देर रात से इसके कमजोर होकर तीव्र उष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील होने की आशंका है। कोइनू ने ताइवान में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और लगभग 400 लोगों को घायल कर दिया था, जिससे द्वीप के पूर्वी तट से दूर सुदूर ऑर्किड द्वीप पर सबसे व्यापक क्षति हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़