सिंगापुर में बार परीक्षा में नकल करने के आरोपियों मेंतीन भारतवंशी शामिल

Copying In Exam
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons.

चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार सिंगापुर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चू हान टेक ने बुधवार को उनके नामों को हटाने के आदेश को रद्द कर दिया। इस मामले नामजद छह व्यक्तियों में भारतीय मूल के मोनिशा देवराज, कुशाल अतुल शाह, श्रीराम रविंदरन शामिल हैं।

सिंगापुर|  सिंगापुर में साल 2020 में बार परीक्षा में नकल करने वाल कुल छह लोगों में भारतीय मूल के तीन प्रशिक्षु वकील शामिल हैं। बुधवार को यहां मीडिया में आई खबर में यह बात कही गई है।

चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार सिंगापुर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चू हान टेक ने बुधवार को उनके नामों को हटाने के आदेश को रद्द कर दिया। इस मामले नामजद छह व्यक्तियों में भारतीय मूल के मोनिशा देवराज, कुशाल अतुल शाह, श्रीराम रविंदरन शामिल हैं।

न्यायाधीश ने कहा, शुरुआत में मेरा मानना ​​था कि आवेदकों के नामों को हटाने से उन्हें चुपचाप और असमान रूप जुर्माना भरने के बाद जाने दिया जाएगा, लेकिन अब मेरा मानना ​​है कि उनका नाम छिपाने के बजाय सार्वजनिक किया जाना चाहिये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़