यमन में हूतियों के कब्जे वाले हिस्से से यूएसएस मैसन के निकट दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी गईं: अमेरिका
‘सेंट्रल कमांड’ ने कहा, ‘‘इस घटना में किसी भी पोत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही कोई हताहत हुआ है।’’ हूती विद्रोहियों ने इस हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है।
अदन की खाड़ी में एक पोत को जब्त किए जाने की घटना के बाद यमन में हूतियों के कब्जे वाले क्षेत्र से ‘यूएसएस मैसन’ के निकट दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी गईं। अमेरिकी सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब इजराइल-हमास युद्ध के बीच पोतों पर हमले जारी हैं।
‘यूएस सेंट्रल कमांड’ के एक बयान में कहा गया है कि ‘यूएसएस मैसन’ ने टैंकर सेंट्रल पार्क को सहायता प्रदान की, जिसके बाद मिसाइल ‘यूएसएस मैसन’ से लगभग 10 मील (16 किलोमीटर) दूर समुद्र में गिरीं।
‘सेंट्रल कमांड’ ने कहा, ‘‘इस घटना में किसी भी पोत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही कोई हताहत हुआ है।’’ हूती विद्रोहियों ने इस हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है। ‘सेंट्रल कमांड’ ने यह भी कहा कि उसने सेंट्रल पार्क को निशाना बनाने वाले पांच सशस्त्र हमलावरों को पकड़ा है।
अन्य न्यूज़