TTP Pakistan Taliban:अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ नहीं होने देगा, अफगान मंत्री ने इधर किया वादा, उधर TTP ने पाकिस्तानी पुलिस चौकी उड़ा दी
तालिबान को मनाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने विशेष दूत काबुल भेजा है। लेकिन टीटीपी आतंकियों ने एक पुलिस चौकी पर भीषण हमला करके उसे तबाह कर दिया।
सीमा पार से बढ़ते हमलों के बीच अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष दूत आसिफ दुर्रानी से अफगान विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी ने मुलाकात की है। वहीं अफगानी मंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए काम करेगी। तालिबान को मनाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने विशेष दूत काबुल भेजा है। लेकिन टीटीपी आतंकियों ने एक पुलिस चौकी पर भीषण हमला करके उसे तबाह कर दिया। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के एक अशांत कबाइली जिले में बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों द्वारा एक तहसील भवन परिसर में किए गए दोहरे धमाकों में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, और कई अन्य घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: Seema Haider पर विदेश मंत्रालय की आई प्रतिक्रिया, जानें अरिंदम बागची ने क्या कहा
मुत्ताकी ने तालिबान शासन के तहत अफगानिस्तान की स्थिरता पर इस्लामाबाद में बढ़ती चिंताओं के समय मई में अपने वर्तमान पद पर नियुक्त अनुभवी राजनयिक दुर्रानी के साथ बातचीत की। सीमा पर बढ़ती हिंसा और पाकिस्तानी तालिबान - प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी हमलों में तेज वृद्धि के कारण दोनों पड़ोसियों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं, जिसके बारे में इस्लामाबाद का कहना है कि 2021 में अफगान तालिबान के अधिग्रहण से उसका हौसला बढ़ गया है। बैठक के दौरान, मुत्ताकी ने दुर्रानी से कहा कि अफगान कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। हम किसी को भी अपनी धरती का इस्तेमाल दूसरे देश के खिलाफ नहीं करने देंगे। तालिबान के इस वादे के ठीक बाद ही टीटीपी आतंकियों ने आत्मघाती हमला करके पुलिस चौकी को उड़ा दिया।
इसे भी पढ़ें: Pakistan News: महिला जज को सरेआम धमकी देने पर इमरान खान ने मांगी माफी, इस्लामाबाद में दीवार गिरने से 11 की मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये विस्फोट तब हुए जब पुलिस पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर की सीमा से लगे खैबर कबाइली जिले में बारा तहसील भवन में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने तहसील भवन के अंदर स्थित एक थाने को निशाना बनाया, जिसके बाद पुलिस बलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि विस्फोट की वजह से आसपास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
अन्य न्यूज़