ट्रंप की चेतावनी, ब्रेग्जिट से ब्रिटेन-अमेरिका के बीच व्यापार हो सकता है प्रभावित
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चेतावनी दी कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने से लंदन और वाशिंगटन के बीच व्यापार पर बुरा असर पड़ सकता है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि यह यूरोपीय संघ के लिए एक अच्छा सौदा है।’’
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चेतावनी दी कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने से लंदन और वाशिंगटन के बीच व्यापार पर बुरा असर पड़ सकता है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि यह यूरोपीय संघ के लिए एक अच्छा सौदा है।’’
यह भी पढ़ें- मेक्सिको ने अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे शणार्थियों को किया गिरफ्तार
Europe has to pay their fair share for Military Protection. The European Union, for many years, has taken advantage of us on Trade, and then they don’t live up to their Military commitment through NATO. Things must change fast!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 25, 2018
उन्होंने आगे कहा, ‘‘लेकिन हमें गंभीरता से यह देखना होगा कि ब्रिटेन को व्यापार करने की इजाजत है या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल इस समझौते को देखा जाए तो हो सकता है कि वह हमारे साथ व्यापार नहीं कर सकें और यह कोई अच्छी बात नहीं होगी।’’
यह भी पढ़ें- 26/11 के साजिशकर्ताओं को न्याय के दायरे में लाए पाकिस्तान- इज़राइल
ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा चाहते हैं। समझौते का सबसे अधिक नकारात्मक पक्ष यह होगा।’’उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री टेरेसा मे इस बारे में कुछ कर सकेंगी।
अन्य न्यूज़