रखाइन राज्य की राजधानी में हुए 3 बम धमाके, मची अफरा-तफरी
anurag@prabhasakshi.com । Feb 24 2018 9:35AM
म्यांमा में रखाइन राज्य की राजधानी सितवे में आज तड़के एक वरिष्ठ अधिकारी के घर समेत अलग अलग स्थानों पर तीन विस्फोट हुए। एक आला अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त
यंगून। म्यांमा में रखाइन राज्य की राजधानी सितवे में आज तड़के एक वरिष्ठ अधिकारी के घर समेत अलग अलग स्थानों पर तीन विस्फोट हुए। एक आला अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तीन बमों में विस्फोट हुआ जबकि तीन जिंदा बम मिले। पुलिस का एक कर्मी जख्मी हुआ है, लेकिन उस हालत गंभीर नहीं है।
उन्होंने बताया कि इन विस्फोटों में किसी की मौत नहीं हुई है। अधिकारी ने बताया कि ये विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह करीब चार बजे हुए। इनमें से एक विस्फोट राज्य सरकार के सचिव के आवास के परिसर में, एक दफ्तर में और एक तट पर जाने वाली सड़क पर हुआ।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़