अफगानिस्तान में समावेशी सरकार नहीं बनी तो हो सकता है गृह युद्ध: इमरान खान

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने ‘बीबीसी’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि वे सभी गुटों को शामिल नहीं करेंगे तो देर सबेर उन्हें गृह युद्ध झेलना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब होगा अस्थिर, अराजक अफगानिस्तान और यह आतंकवादियों के लिए एक आदर्श जगह होगी। यह चिंता का विषय है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को तालिबान से एक समावेशी सरकार बनाने का आह्वान किया और आगाह किया कि ऐसा नहीं होने पर अफगानिस्तान में गृह युद्ध की स्थिति बन सकती है और देश आतंकवादियों के लिए एक ‘‘आदर्श जगह’’ बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: अफगान महिलाओं ने तालिबान शासन के खौफ और सदमे को बयां किया

खान ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं को शिक्षा लेने से रोकना गैर इस्लामिक होगा। खान ने ‘बीबीसी’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि वे सभी गुटों को शामिल नहीं करेंगे तो देर सबेर उन्हें गृह युद्ध झेलना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब होगा अस्थिर, अराजक अफगानिस्तान और यह आतंकवादियों के लिए एक आदर्श जगह होगी। यह चिंता का विषय है।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने तालिबान की अंतरिम सरकार के गठन को लेकर निराशा जताई

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़