Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में इस्लामिक स्टेट का आतंकी सरगना मारा गया

terrorist leader
प्रतिरूप फोटो
ANI

आईएसपीआर के मुताबिक मारे गए आतंकवादी सरगना के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए, यह कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा था। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इसकी लंबे समय से तलाश थी।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत खैबर जिले में खुफिया सूचना पर आधारित अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन दाएश से जुड़े एक आतंकवादी सरगना को मार गिराया।

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रकोष्ठ इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक इलाके में एक हाई-प्रोफाइल आतंकवादी की कथित मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एक अभियान चलाया।

सेना ने एक बयान में कहा कि भीषण गोलीबारी के बाद, दाएश (इस्लामिक स्टेट) के हाई-प्रोफाइल आतंकवादी सरगना सूरत गुल उर्फ सैफुल्लाह को मार गिराया गया। आईएसपीआर के मुताबिक मारे गए आतंकवादी सरगना के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए, यह कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा था। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इसकी लंबे समय से तलाश थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़