इराकी मौलवी के समर्थक दूसरे दिन भी संसद भवन में जमे रहे

Iraq Par
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इराक में एक प्रभावशाली शिया मौलवी के सैकड़ों समर्थक रविवार को भी यहां देश के संसद भवन में जमे रहे। एक दिन पहले वे इसके अंदर घुस गए थे। प्रदर्शनकारी शिया मौलवी अल-सद्र के समर्थक हैं

बगदाद, 1 अगस्त (एपी)। इराक में एक प्रभावशाली शिया मौलवी के सैकड़ों समर्थक रविवार को भी यहां देश के संसद भवन में जमे रहे। एक दिन पहले वे इसके अंदर घुस गए थे। प्रदर्शनकारी शिया मौलवी अल-सद्र के समर्थक हैं। अल-सद्र ने ईरान समर्थित राजनीतिक समूहों द्वारा अगली सरकार के गठन के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया है। इस घटनाक्रम से इराक में राजनीतिक संकट गहरा गया है।

रविवार को धरना किसी जश्न जैसा दिखायी दिया। मुक्तदा अल-सद्र के समर्थक संसद के भीतर नाच रहे थे और अपने नेता की तारीफ में नारे लगा रहे थे। इस बीच वे गद्दों पर सोते हुए भी दिखायी दिए। इससे पहले, शनिवार को अल-सद्र की अपील पर प्रदर्शनकारियों ने इराक के ग्रीन जोन के द्वार के पास लगे सीमेंट के अवरोधकों को गिराने के लिए रस्सी का इस्तेमाल किया।

ग्रीन जोन में सरकारी इमारतें और दूतावास हैं। इराकी सुरक्षा बलों ने शुरूआत में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि हिंसा में करीब 125 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 100 प्रदर्शनकारी और 25 सुरक्षाबलों के सदस्य हैं। अल-सद्र के समर्थकों द्वारा संसद पर कब्जा करने के बाद संसद के स्पीकर मोहम्मद हलबौसी ने अगले नोटिस तक भविष्य में आयोजित होने वाले सत्र निलंबित कर दिए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़