यूक्रेन से अनाज लेकर जहाज अफ्रीकी देश इथियोपिया के लिए रवाना

ship img
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

संयुक्त राष्ट्र का चार्टर्ड जहाज यूक्रेन से 23 हजार मीट्रिक अनाज लेकर रविवार को काला सागर के बंदरगाह से इथियोपिया के लिए रवाना हुआ। अकाल ग्रस्त इथियोपिया की सहायता के लिए चल रहे कार्यक्रम के तहत पहली बार जहाज से अनाज भेजा गया है।

कीव, 15 अगस्त (एपी)। संयुक्त राष्ट्र का चार्टर्ड जहाज यूक्रेन से 23 हजार मीट्रिक अनाज लेकर रविवार को काला सागर के बंदरगाह से इथियोपिया के लिए रवाना हुआ। अकाल ग्रस्त इथियोपिया की सहायता के लिए चल रहे कार्यक्रम के तहत पहली बार जहाज से अनाज भेजा गया है। क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको के मुताबिक लाइबेरिया के ध्वज वाला ‘ ब्रेव कमांडर’यूक्रेन के पूर्वी ओडेसा स्थित युज्ह्ने बंदरगाह से रवाना हुआ। योजना के तहत जहाज जिबूती जाएगा और वहांअनाज को उतारा जाएगा और विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत इथियोपिया को स्थानांतरित किया जाएगा।

गौरतलब है कि 22 जुलाई को यूक्रेन और रूस का तुर्किए के साथ काला सागर को अनाज की आपूर्ति के लिए खोलने का समझौता हुआ था, ताकि फरवरी में यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद खाद्यान्न आपूर्ति श्रृंखला में आई समस्या से निपटा जा सके। इथियोपिया उन पांच देशों में शामिल है जिनके बारे में सुयंक्त राष्ट्र मानता है कि वहां पर भुखमरी का खतरा है। यूक्रेन में विश्व खाद्य कार्यक्रम के समन्वयक डेनिस ब्राउन ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘क्षमता है, खाद्यान्न है और पूरी दुनिया में इनकी मांग है खासतौर पर इन देशों में।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर सितारे ठीक रहते हैं, तो हम बहुत आशान्वित हैं कि इस समझौते के किरदार मानवता के इस मुद्दे पर एक साथ आएंगे। आज बहुत सकारात्मक दिन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़