Russia का बड़ा दावा, पड़ोसी देश में कुछ बड़ा खेल करने वाला है भारत

Russia
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jul 1 2024 7:54PM

पोखरा एयरपोर्ट नेपाल के लिए श्राप बन गया है तो वहीं गौतम बुद्ध इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तो पीएम मोदी ने एक बार अपने हेलीकॉप्टर को लैंड तक नहीं करने दिया था। कर्ज के जाल में फंसाने के लिए चीन ने नेपाल से पोखरा शहर में जबरदस्ती इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवा दिया, जबकि इस शहर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कोई जरूरत ही नहीं थी।

रूस की सरकारी मीडिया ने भारत को लेकर ऐसा दावा किया है, जिससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच सकता है और पाकिस्तान व चीन जैसे देशों के सीने पर तो सांप ही लोटने लगेंगे। रूसी मीडिया ने कहा है कि नेपाल के तीन एयरपोर्ट्स पर अब भारत का कब्जा होगा। चीन के कर्ज से परेशान होकर नेपाल अपने तीन स्ट्रैजिक एयरपोर्ट भारत को दे सकता है। इनमें से दो एयरपोर्ट का निर्माण तो खुद चीन ने करवाया था। नेपाल जो तीन एयरपोर्ट भारत को सौंपना चाहता है वो त्रिभुवन इंटरनेशन एयरपोर्ट, पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गौतम बुद्ध इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी भारत को सौंपना चाहता है। पोखरा और गौतम बुद्ध एयरपोर्ट का निर्माण चीन ने करवाया था। इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में यही दो एयरपोर्ट हैं। 

इसे भी पढ़ें: China के एयरपोर्ट पर अडानी का कब्जा! नेपाल ने भारत से निभाई दोस्ती, जिनपिंग के उड़े होश

पोखरा एयरपोर्ट नेपाल के लिए श्राप बन गया है तो वहीं गौतम बुद्ध इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तो पीएम मोदी ने एक बार अपने हेलीकॉप्टर को लैंड तक नहीं करने दिया था। कर्ज के जाल में फंसाने के लिए चीन ने नेपाल से पोखरा शहर में जबरदस्ती इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवा दिया, जबकि इस शहर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कोई जरूरत ही नहीं थी। चीन ने पहले तो मदद के नाम पर नेपाल को तोहफा बताया। लेकिन काम पूरा होने पर बेल्ट एंड रोड परियोजना का नाम लेकर पैसे की मांग करने लगा। इस एयरपोर्ट को लेकर चीन और नेपाल के बीच तनातनी शुरू हो गई। हालात ऐसे हैं कि इस एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स आते ही नहीं। यहां एक बड़ा विमान हादसा भी हो गया जिसमें 72 लोगों की मौत हो गई। अब नेपाल चाहता है कि भारत पोखरा एयरपोर्ट का संचालन करे। 

इसे भी पढ़ें: कालापानी, लिपुलेख नेपाल का हिस्सा...पीएम प्रचंड ने भारत के क्षेत्रों को लेकर फिर दिया विवादित बयान

वहीं गौतम बुद्ध इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण भी चीन की मदद से किया गया था। इस एयरपोर्ट का निर्माण भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी के पास किया गया था। पीएम मोदी 2022 में बुद्ध पूर्णिमा पर जाने के दौरान यहां अपना हैलिकॉप्टर लैंड कराने से इनकार कर दिया था। बाद में 20 किलोमीटर दूर एक अलग हेलीपैड का बनाया गया था और पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर वहां लैंड किया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि ये एयरपोर्ट भी भारत को मिल सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़