इमरान खान के विमान में तकनीकी खराबी की खबरों को पीटीआई ने किया खारिज

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
ANI

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के एक नेता ने स्पष्ट किया कि पिछले सप्ताह के अंत में खान को ले जा रहा एक विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद खराब मौसम के कारण वापस इस्लामाबाद लौट आया था।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के एक नेता ने स्पष्ट किया कि पिछले सप्ताह के अंत में खान को ले जा रहा एक विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद खराब मौसम के कारण वापस इस्लामाबाद लौट आया था। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता अजहर मशवानी ने मीडिया में आईं उन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही, जिनमें दावा किया गया है कि खान (69) तकनीकी खामी के कारण विमान दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। खान शनिवार को जनसभा को संबोधित करने के लिए गुजरांवाला जा रहे थे।

मशवानी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,“विमान में तकनीकी खराबी होने की कोई भी खबर गलत है।” उन्होंने कहा, “अध्यक्ष इमरान खान का विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद खराब मौसम के कारण वापास इस्लामाबाद लौट आया था।” विमान उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग के जरिए यात्रा की। खान जल्द चुनाव कराने की अपनी मांग के लिए समर्थन जुटाने को लेकर रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

इस महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद में खान के सुरक्षा काफिले के एक वाहन में आग लग गई थी। हालांकि इस घटना में पूर्व प्रधानमंत्री को कोई चोट नहीं आई। यह घटना उस समय हुई जब खान एक जनसभा में भाग लेने के बाद इस्लामाबाद में स्थित अपने आवास ‘बनी गाला’लौट रहे थे। खान एक महिला न्यायाधीश के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के लिए अदालत की अवमानना के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़