सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से कुछ इस अंदाज में मिले पीएम मोदी, 5 सितंबर को होगा संसद भवन में आधिकारिक स्वागत

Modi
ANI
अभिनय आकाश । Sep 4 2024 6:03PM

मोदी का बृहस्पतिवार को संसद भवन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा और वह सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात करेंगे। वोंग ने कुछ दिन पहले ही सत्ता संभाली है और मोदी ने भी कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र सिंगापुर के साथ रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने और निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। पीएम मोदी ने सिंगापुर पहुंचते ही सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि भारत-सिंगापुर मित्रता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होने वाली विभिन्न बैठकों का इंतजार कर रहा हूं। भारत के सुधार और हमारी युवा शक्ति की प्रतिभा हमारे देश को एक आदर्श निवेश गंतव्य बनाती है। हम घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंधों की भी आशा करते हैं।

इसे भी पढ़ें: रिश्ते होंगे मजबूत...6 साल में पहली बार सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी ने जानें क्या कहा?

विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सिंगापुर पहुंचे। गृह मंत्री और विधि मंत्री के शनमुगम ने गर्मजोशी से स्वागत किया। आगे बहुत व्यस्तता वाला एजेंडा है। मोदी का बृहस्पतिवार को संसद भवन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा और वह सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात करेंगे। वोंग ने कुछ दिन पहले ही सत्ता संभाली है और मोदी ने भी कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू किया है। 

इसे भी पढ़ें: Singapore में कुछ इस अंदाज में नजर आए प्रधानमंत्री, खुद ढोल बजाकर प्रवासी भारतीयों के साथ झूमे

प्रधानमंत्री मोदी का चांगी हवाईअड्डे पर अधिकारियों ने स्वागत किया और भारतीय प्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया। मोदी बाद में अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग, राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मुलाकात करेंगे। वोंग और ली अलग-अलग भोजन के साथ मोदी की मेजबानी करेंगे। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने इस हल्के-फुल्के पल पर खुशी मनाई और सिंगापुर में उनका स्वागत किया, जहां वह लगभग छह वर्षों के बाद अपनी पहली यात्रा कर रहे हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़