सुनक बनाम ट्रस: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में निजी हमलों में वृद्धि

Personal Attacks
ANI Photos.

सुनक ने मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की मांग की और अपनी प्रतिद्वंद्वी के अनफंडिड कर कटौती के वादों पर सवाल उठाया।

लंदन| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में निजी हमलों में वृद्धि हो रही है। बोरिस जॉनसन का उत्तराधिकारी बनने के लिए अब केवल दो दावेदार-ऋषि सुनक और लिज ट्रस ही बचे हैं। पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच सोमवार रात बीबीसी टेलीविजन पर होने वाली आमने-सामने की बहस से पहले प्रतिद्वंद्विता के सुर तेज हो गए हैं।

संस्कृति मंत्री एवं जॉनसन की वफादार नदीने डोरिस प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ट्रस का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने सुनक के 3,500 पाउंड के बेस्पोक सूट और प्राडा जूतों पर डेली मेल की एक रिपोर्ट को ट्वीट करने के लिए सोमवार की सुबह ट्विटर का सहारा लिया।

उन्होंने यह ट्वीट कर सुनक को ब्रिटेन के आम लोगों से अलग दिखाने का प्रयास किया। डोरिस ने कहा, वहीं, लिज ट्रस 4.50 पाउंड के अपने झुमके पहनकर देश की यात्रा करेंगी।’’

इस पर सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं और मंत्रियों ने गुस्सा भरी प्रतिक्रिया दी कि और कहा कि वे सभी एक ही टीम के लोग हैं तथा इस तरह के व्यक्तिगत हमलों का अगले आम चुनाव में विपरीत असर पड़ सकता है जिसके2024 के आसपास होने की उम्मीद है।

इस बीच, सुनक ने मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की मांग की और अपनी प्रतिद्वंद्वी के अनफंडिड कर कटौती के वादों पर सवाल उठाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़