पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का उत्तर-पश्चिम में उग्रवादियों के ठिकाने पर छापा, छह ढेर

Khyber Pakhtunkhwa
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Feb 22 2025 12:10PM

उत्तर-पश्चिम प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी तालिबान के पूर्व गढ़ में स्थित उग्रवादियों के एक ठिकाने पर छापा मारा और इस दौरान भीषण गोलीबारी में छह उग्रवादी मारे गए। सेना ने एक बयान में कहा कि यह छापा अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में मारा गया।

पेशावर । पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर देश के उत्तर-पश्चिम प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी तालिबान के पूर्व गढ़ में स्थित उग्रवादियों के एक ठिकाने पर छापा मारा और इस दौरान भीषण गोलीबारी में छह उग्रवादी मारे गए। सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने एक बयान में कहा कि यह छापा अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में मारा गया। इसमें कहा गया कि वहां मौजूद प्रत्येक उग्रवादी को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

सेना ने मारे गए उग्रवादियों के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी, लेकिन ऐसे अभियान अक्सर पाकिस्तानी तालिबान के खिलाफ चलाए जाते हैं, जिन्हें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी के नाम से भी जाना जाता है। टीटीपी अफगानिस्तान में तालिबान का सहयोगी है और 2021 में अफगानिस्तान में अफगान तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद से उसने पाकिस्तान में अपने हमले तेज कर दिए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के एक जिले कुर्रम में भी एक बड़ा अभियान जारी है, जहां हाल के महीनों में उग्रवादियों ने शिया समुदाय के लोगों और सहायता सामग्री पहुंचाने वाले सुरक्षा बलों के ट्रक पर हमले किये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़