Pakistan में रिहाई के तुरंत बाद PTI नेता परवेज इलाही को फिर से गिरफ्तार किया गया

arrested
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इससे पहले दिन में, उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक व्यवस्था बहाली (एमपीओ) की धारा तीन के तहत इलाही की हिरासत को निलंबित कर दिया और उनकी रिहाई का आदेश दिया। इलाही को पहली बार एक जून को गिरफ्तार किया गया था और उन पर भ्रष्टाचार के कई मामलों का आरोप लगाया गया था।

इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष परवेज इलाही को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा उनकी हिरासत निलंबित करने और रिहाई का आदेश देने के तुरंत बाद मंगलवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस्लामाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री इलाही को एक आतंकवाद के एक मामले में गिरफ्तार किया गया। इससे पहले इसने कहा था कि पीटीआई नेता को उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया है।

इलाही उन पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं में शामिल हैं, जिन्हें खान की गिरफ्तारी के विरोध में नौ मई को हुए दंगों के बाद गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले दिन में, उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक व्यवस्था बहाली (एमपीओ) की धारा तीन के तहत इलाही की हिरासत को निलंबित कर दिया और उनकी रिहाई का आदेश दिया।

इलाही को पहली बार एक जून को गिरफ्तार किया गया था और उन पर भ्रष्टाचार के कई मामलों का आरोप लगाया गया था। इलाही की सबसे हालिया गिरफ्तारी पिछले हफ्ते शुक्रवार को इस्लामाबाद पुलिस द्वारा की गई थी, इससे कुछ ही घंटे पहले लाहौर उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के एक मामले में इलाही की रिहाई का आदेश दिया था और अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था कि उन्हें किसी अन्य मामले में हिरासत में न लिया जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़