Pakistan Government ने 84 भारतीय तीर्थयात्रियों को दिया वीजा, श्री कटास राज मंदिर के कर सकेंगे दर्शन

Pakistan Government
ANI
अभिनय आकाश । Dec 18 2024 3:38PM

पाकिस्तानी मिशन ने कहा कि नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने पंजाब के चकवाल जिले में पवित्र श्री कटास राज मंदिरों की यात्रा के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों के एक समूह को 84 वीजा जारी किए हैं। पिछले साल, नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने श्री कटास राज मंदिरों के दर्शन के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को 112 वीजा जारी किए थे। कटास राज को पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। मंदिर कटास नामक तालाब के चारों ओर एक परिसर बनाते हैं।

पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा कि उसने पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिरों के दर्शन के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों को 84 वीजा जारी किए। समूह को 19 से 25 दिसंबर तक कटास राज मंदिरों का दौरा करने के लिए वीजा दिया गया है। मंदिरों को किला कटास के नाम से भी जाना जाता है। यह कई हिंदू मंदिरों का एक परिसर है जो पैदल मार्गों द्वारा एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत, भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल पाकिस्तान जाते हैं। पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी प्रोटोकॉल के तहत हर साल भारत आते हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Vijay Diwas को धूमधाम से मना रहे हैं भारत और बांग्लादेश, Modi ने कहा- जवानों के साहस को सलाम

पाकिस्तानी मिशन ने कहा कि नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने पंजाब के चकवाल जिले में पवित्र श्री कटास राज मंदिरों की यात्रा के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों के एक समूह को 84 वीजा जारी किए हैं। पिछले साल, नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने श्री कटास राज मंदिरों के दर्शन के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को 112 वीजा जारी किए थे। कटास राज को पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। मंदिर कटास नामक तालाब के चारों ओर एक परिसर बनाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के इमाद वसीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, टी20 वर्ल्ड कप में नहीं कर पाए थे कमाल

पाकिस्तान के प्रभारी डी'एफ़ेयर साद अहमद वाराइच ने तीर्थयात्रियों को "आध्यात्मिक रूप से पुरस्कृत" और "पूर्ण" यात्रा की शुभकामनाएं दीं। पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा कि 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के तहत, हर साल भारत से हजारों सिख और हिंदू तीर्थयात्री विभिन्न धार्मिक त्योहारों/अवसरों में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाते हैं।

Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़