बाइडेन के बयान पर भड़का पाकिस्तान, इमरान बोले- अमेरिका ही पूरी दुनिया में युद्ध में रहा शामिल, इस्लामाबाद ने न्यूक्लियर दुनिया में कभी नहीं दिखाई आक्रामकता
इमरान ने सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी परमाणु क्षमता पर इस अनुचित निष्कर्ष पर किस सूचना पर पहुंचे हैं, जबकि प्रधानमंत्री रहने की वजह से मुझे पता है कि हमारे पास सबसे सुरक्षित परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली है?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताते हुए कहा है कि उसके पास बिना किसी सुरक्षा के परमाणु हथियार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के आइना दिखाने वाले बयान से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी के जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान सामने आया है। इमरान ने कहा कि दुनिया भर में युद्धों में शामिल रहने वाले अमेरिका के विपरीतपाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई है, खासकर परमाणुकरण के बाद? इसके साथ ही इमरान ने सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी परमाणु क्षमता पर इस अनुचित निष्कर्ष पर किस सूचना पर पहुंचे हैं, जबकि प्रधानमंत्री रहने की वजह से मुझे पता है कि हमारे पास सबसे सुरक्षित परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली है?
इसे भी पढ़ें: बीसीसीआई के कार्यक्रम में एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे का जिक्र
अमेरिका के राष्ट्रपति के पास पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों को लेकर जानकारी कहां से पहुंची है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति हमारे परमाणु हथियार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। इमरान ने कहा कि अमेरिका ही लगातार पूरी दुनिया में युद्ध में शामिल रहा है। और अमेरिका बताए, कि न्यूक्लियर दुनिया में आखिर पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई है। पाकिस्तान की वर्तमान सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, बाइडेन का ये बयान आयातित सरकार की विदेश नीति की कुल विफलता है। इमरान ने कहा कि अमेरिका के साथ रिश्ते 'रीसेट' कर रहे हैं। क्या यही रीसेट है? इस सरकार ने नाकामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। सबसे बड़ी चिंता यह है कि हमें आर्थिक बर्बादी की ओर ले जाने के साथ ही, देश को लूटने के लिए सफेदपोश अपराधियों को लाइसेंस देने के अलावा, यह सरकार हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से पूरी तरह से समझौता कर लेगी।
इसे भी पढ़ें: बेनकाब हुआ पाक! अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को बताया दुनिया के लिए खतरा
खान का ये बयान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक मानने के बाद आया है। व्हाइट हाउस के बयान में 14 अक्टूबर को डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल कैंपेन कमेटी के स्वागत समारोह में राष्ट्रपति के संबोधन का हवाला दिया गया। बाइडेन ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है, जहां बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस-यूक्रेन संघर्ष और इसने दुनिया को कैसे प्रभावित किया जैसे विषयों के बारे में बात करते हुए स्वागत समारोह में यह टिप्पणी की है। उन्होंने अन्य देशों के साथ वाशिंगटन के संबंधों के बारे में भी बात की।
I have 2 Qs on this: 1. On what info has @POTUS reached this unwarranted conclusion on our nuclear capability when, having been PM, I know we have one of the most secure nuclear command & control systems? 2. Unlike the US which has been involved in wars https://t.co/nkIrlekBxQ
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 15, 2022
अन्य न्यूज़