20 गुना बड़े व्यक्ति से युद्ध नहीं करना चाहिए, जेलेंस्की की ट्रंप ने फिर कर दी बेइज्जती, कहा- ये बाइडेन का युद्ध मेरा नहीं

Trump
ANI
अभिनय आकाश । Apr 15 2025 6:40PM

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन का युद्ध करार दिया। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर बाइडन के साथ मिलकर युद्ध को शुरू करने का आरोप लगाया। ट्रंप का यह बयान उस समय आया जब जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में ट्रंप से आग्रह किया कि वे किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले यूक्रेन का दौरा करें।

यूक्रेन के सूमी शहर में रूस के मिसाइल हमले में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, दो बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला  हुआ जब लोग पाम संडे मनाने के लिए एकत्र हुए थे। साथ ही उन्होंने रूस के साथ युद्ध की शुरुआत को जेलेंस्की की बेवकूफी बताया है और कहा है कि 20 गुना बड़े व्यक्ति से युद्ध नहीं करना चाहिए. जेलेंस्की के साथ-साथ ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी बरसे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को इस युद्ध का दोषी ठहराया है। उन्हें लाखों लोगों की मौत के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जो बाइडेन के साथ जिम्मेदारी साझा करनी होगी। 

इसे भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद दंगा, SSC स्कैम, TMC की अंदरूनी लड़ाई, कैसे ममता बंगाल से अपना कंट्रोल खोती चली जा रही हैं?

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन का युद्ध करार दिया। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर बाइडन के साथ मिलकर युद्ध को शुरू करने का आरोप लगाया। ट्रंप का यह बयान उस समय आया जब जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में ट्रंप से आग्रह किया कि वे किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले यूक्रेन का दौरा करें। जेलेंस्की ने कहा कि, ट्रंप को किसी भी तरह के निर्णय और वातचीत से पहले यहां लोगों, सैनिकों, अस्पतालों, चर्चों, बच्चों को देखने आना चाहिए। ट्रंप ने टुथ सोशल पर कहा कि, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा यह युद्ध बाइडन का है, मेरा नहीं।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं नीला राजेंद्र? ट्रंप के एक्सीक्यूटिव ऑर्डर के बाद NASA में भारतीय मूल की टॉप अफसर नीला राजेंद्र को दिखाया गया बाहर का रास्ता

सामने आए हमले के वीडियो फुटेज में, शवों को सड़क किनारे और मलबे के बीच कम्बलों में लपेट कर रखे देखा जा सकता है। वहीं, अग्निशमन दल क्षतिग्रस्त इमारतों के मलबे के बीच कारों में लगी आग बुझाने का प्रयास करते देखे जा सकते हैं। यूक्रेन की ‘स्टेट इमरजेंसी सर्विस’ ने एक बयान में कहा कि हमले में मारे गए व्यक्तियों में दो बच्चे भी शामिल हैं। बयान में कहा गया कि 15 बच्चों समेत 117 अन्य लोग घायल हुए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़