हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करते, इमरान खान की पार्टी में मची भगदड़, अब पंजाब के पूर्व शिक्षा ने छोड़ी PTI

लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हम 9 मई की आंदोलन आधारित राजनीति से सहमत नहीं हैं। रास ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसा दिन देखने की उम्मीद नहीं की थी जब वो इमरान से अलग हो जाएंगे।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक ए इंसाफ के मुखिया इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रही कार्रवाई के बाद अब नेताओं के पार्टी को अलविदा कहने का सिलसिला भी चल पड़ा है। पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री मुराद रास ने घोषणा की है कि वो पीटीआई और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से अलग हो रहे हैं। लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हम 9 मई की आंदोलन आधारित राजनीति से सहमत नहीं हैं। रास ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसा दिन देखने की उम्मीद नहीं की थी जब वो इमरान से अलग हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर की बदलती तस्वीर देखकर जी20 देशों को पाकिस्तान का फैलाया झूठ समझ आ गया
लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते रास ने कहा कि 9 मई को जो हुआ उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है।उ न्होंने पीर अहमद खग्गा, राजा यावर सहित अन्य नेताओं के साथ कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम पार्टी से अलग हो जाएंगे। हम पीटीआई की हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल पर बन गई सहमति! IPL Final के दिन हो सकता है बड़ा ऐलान
चुनाव ही देश के मुद्दों का समाधान है
पूर्व सीनेटर बाबर अवान ने कहा है कि इस समय देश में सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान चुनाव है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी मुद्दों का संवैधानिक समाधान पारदर्शी चुनाव है, जिसमें देश अपना भविष्य खुद तय करता है। पीटीआई नेता ने कहा कि दुनिया भर के सभी संवैधानिक देशों में ऐसा ही होता है, लेकिन पीडीएम (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) इसे रॉकेट साइंस के रूप में पेश कर रहा है।
अन्य न्यूज़