उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने फिर दिया अमेरिका और द.कोरिया को चेतावनी
[email protected] । Aug 7 2019 11:45AM
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने कहा कि प्योंगयांग का ताजा मिसाइल प्रक्षेपण वॉशिंगटन और सियोल के संयुक्त सैन्य अभ्यास के खिलाफ एक चेतावनी है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने बुधवार को एक खबर में यह दावा किया।
सियोल। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने कहा कि प्योंगयांग का ताजा मिसाइल प्रक्षेपण वॉशिंगटन और सियोल के संयुक्त सैन्य अभ्यास के खिलाफ एक चेतावनी है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने बुधवार को एक खबर में यह दावा किया।
इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया की चेतावनी के बावजूद सैन्याभ्यास करेंगे अमेरिका-दक्षिण कोरिया
किम ने मंगलवार को एक नई मिसाइल का प्रक्षेपण किया था। ‘केसीएनए’ के अनुसार किम जोंग-उन ने कहा कि उक्त सैन्य कार्रवाई अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यास को चेतावनी भेजने का एक अवसर है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण प्रतिबंधित है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़