संसद को भंग करके जल्द चुनाव कराना ‘गैर जिम्मेदाराना’- नेतन्याहू

non-responsible-to-dissolve-parliament-soon-netanyahu
renu@prabhasakshi.com । Nov 19 2018 4:54PM

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि संसद को भंग करके जल्द चुनाव कराना ‘गैर जिम्मेदाराना’ कदम होगा। नेतन्याहू ने यह संदेश सोमवार को जारी किया। इससे कुछ ही क्षण पहले, उनके शिक्षा मंत्री नाफ़्ताली बेनेट को यह ऐलान करना था

येरूशलम। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि संसद को भंग करके जल्द चुनाव कराना ‘गैर जिम्मेदाराना’ कदम होगा। नेतन्याहू ने यह संदेश सोमवार को जारी किया। इससे कुछ ही क्षण पहले, उनके शिक्षा मंत्री नाफ़्ताली बेनेट को यह ऐलान करना था कि उनकी जूइश होम पार्टी गठबंधन से अलग हो रही है या नहीं। अगर बेनेट गठबंधन से चले जाते हैं तो सरकार गिर जाएगी और नए चुनाव कराने होंगे।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पिछले हफ्ते हमास के साथ संघर्ष विराम किया था, जिसका विरोध करते हुए बेनेट ने गठबंधन से नाता तोड़ने की धमकी दी है। इस संघर्ष विराम के विरोध में रक्षा मंत्री एविगडोर लिबरमैन ने इस्तीफा दे दिया था। बेनेट ने गठबंधन में रहने के लिए रक्षा मंत्रालय देने की शर्त रखी है, लेकिन रविवार रात नेतन्याहू ने कहा कि वह यह मंत्रालय अपने पास रखेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़