H1B वीजा कार्यक्रम में नहीं हुए कोई बुनियादी बदलाव

No fundamental change in H-1B visa programme, says US diplomat
anurag@prabhasakshi.com । Feb 27 2018 10:03AM

एच-1बी वीजा कार्यक्रम में बदलाव से भारतीयों के हित प्रभावित होने की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए यहां एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि इस कार्यक्रम में कोई बुनियादी बदलाव नहीं किया गया है।

नागपुर। एच-1बी वीजा कार्यक्रम में बदलाव से भारतीयों के हित प्रभावित होने की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए यहां एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि इस कार्यक्रम में कोई बुनियादी बदलाव नहीं किया गया है। मुंबई में अमेरिका के महावाणिज्यदूत एडगर्ड डी कागन ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (मुंबई) से एच-1बी वीजा की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘भारत में इस तरह की भावना है कि एच-1बी में बदलाव से भारत पर बड़ा असर पड़ सकता है। हम इसे समझते हैं और हमने भारत सरकार के संदेश को सुना है और समझा है कि यह यहां महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘हम भारतीयों से यह समझने को कहेंगे कि यह भारत की बात नहीं है और यह अमेरिका-भारत संबंधों की बात नहीं है। यह उस व्यापक नीति की बात है जो दुनियाभर के देशों पर अमेरिका के नजरिये से असर डालती है और इसलिए इसे सही मायने में समझना बहुत महत्वपूर्ण है।’

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़