Nepal Plane Crash Updates: 19 लोगों को ले जा रहा Saurya Airlines का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 18 के शव बरामद, पायलट अस्पताल में भर्ती

Nepal Plane
ANI
रेनू तिवारी । Jul 24 2024 12:40PM

काठमांडू हवाई अड्डे से उड़ान भरने की कोशिश करते समय 19 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान घरेलू सौर्या एयरलाइन का है और नेपाल की राजधानी से पोखरा के रिसॉर्ट शहर जा रहा था।

काठमांडू; बुधवार को काठमांडू हवाई अड्डे से उड़ान भरने की कोशिश करते समय 19 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान घरेलू सौर्या एयरलाइन का है और नेपाल की राजधानी से पोखरा के रिसॉर्ट शहर जा रहा था। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने हिमालयन टाइम्स को बताया कि विमान में कुछ तकनीकी कर्मचारी सवार थे। विमान से धुआं निकलता देखा गया और फिलहाल दमकलकर्मी और सुरक्षाकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। नेपाल में रनवे पर फिसलने के बाद आग लगने वाले छोटे विमान से कम से कम 18 शव बरामद किए गए, रॉयटर ने अधिकारी के हवाले से बताया। पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत में ब्रिटेन के विदेश मंत्री की धांसू एंट्री, David Lammy ने पूरा किया जयशंकर से किया वादा

नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर उड़ान भरते समय सौर्य एयरलाइंस का विमान 9N-AME (CRJ 200) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। पोखरा जाने वाले इस विमान में 19 लोग सवार थे। विमान के पायलट 37 वर्षीय मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए सिनामंगल के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बचाव अभियान के लिए पुलिस कर्मियों और दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें: जंतर मंतर पर धरने पर बैठे जगन मोहन रेड्डी, अखिलेश का मिला साथ, जानें क्या है पूरा मामला?

स्थानीय मीडिया की तस्वीरों में धुआं उठता हुआ और विमान का मलबा खाई में बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है। नेपाल में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए मुख्य हवाई अड्डा त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आपातकालीन दल के काम पर लगा हुआ है। काठमांडू में मानसून की बारिश का मौसम है, लेकिन दुर्घटना के समय बारिश नहीं हो रही थी। हालाँकि, राजधानी में दृश्यता कम थी। सौर्य एयरलाइंस घरेलू मार्गों पर बॉम्बार्डियर CRJ 200 का संचालन करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़