सऊदी अरब में चल रही थी बैठक, इधर पुतिन ने यूक्रेनी ड्रोन अटैक के बाद पलटवार में कीव पर कर दिया अटैक

Ukraine
@ZelenskyyUa
अभिनय आकाश । Mar 12 2025 2:12PM

यूक्रेन का रूस की राजधानी मॉस्‍को पर बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। 11 मार्च को सुबह-सुबह यूक्रेनी सेना द्वारा मास्को पर किए गए "बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले" में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछली रात 337 यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) को रोका गया और नष्ट कर दिया गया। इस अटैक में 91 यूएवी को मास्को ओब्लास्ट के ऊपर रोका गया।

एक तरफ रूस और यूक्रेन की जंग रोकने की कोशिश हो रही है। सऊदी में इस संघर्ष को रोकने के लिए बैठक हुई है। वहीं दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन दोनों देशों की तरफ से एक दूसरे के ऊपर ड्रोन अटैक के दावे किए जा रहे हैं। 

यूक्रेनी सेना ने बुधवार को कहा कि रूस ने रात भर के हमले में तीन मिसाइलें और 133 ड्रोन दागे। इसने कहा कि वायु सेना ने 98 ड्रोन मार गिराए। यूक्रेन की तरफ से कहा गया है कि अन्य 20 ड्रोन अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाए, संभवतः इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के जवाबी उपायों के कारण। लेकिन यूक्रेन की तरफ से यह नहीं बताया कि शेष 15 ड्रोन का क्या हुआ। 

इसे भी पढ़ें: India-China के झगड़े में रूस किसके साथ है? जवाब आपको चौंका देगा

इससे यूक्रेन का रूस की राजधानी मॉस्‍को पर बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। 11 मार्च को सुबह-सुबह यूक्रेनी सेना द्वारा मास्को पर किए गए "बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले" में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछली रात 337 यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) को रोका गया और नष्ट कर दिया गया। इस अटैक में 91 यूएवी को मास्को ओब्लास्ट के ऊपर रोका गया। 

इसे भी पढ़ें: 30 दिनों के लिए रुक जाएगी रूस-यूक्रेन के बीच की जंग, ट्रंप या फिर MBS कौन हैं इस युद्धविराम का असली नायक?

कीव इंडिपेंडेंट ने रिपोर्ट किया कि यह युद्ध के दौरान एक ही हमले में रूस के खिलाफ लॉन्च किए गए ड्रोन की सबसे बड़ी संख्या है। मास्को ओब्लास्ट के गवर्नर एंड्री वोरोब्योव ने कहा कि लेनिनस्की शहरी जिले और डोमोडेडोवो में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यूक्रेन ने इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। यह हमला मंगलवार को जेद्दा में यूक्रेन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच नियोजित शांति वार्ता से पहले हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़