Pakistan में मरियम नवाज ने रचा इतिहास, पंजाब प्रांत की पहली महिली बनीं

Maryam Nawaz
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 26 2024 5:21PM

पीएमएल-एन के 50 वर्षीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के सांसदों के बहिर्गमन के बीच मुख्यमंत्री पद का चुनाव जीता।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी की वरिष्ठ नेता और तीन बार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज सोमवार को पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं। पीएमएल-एन के 50 वर्षीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के सांसदों के बहिर्गमन के बीच मुख्यमंत्री पद का चुनाव जीता। मरियम नवाज ने 120 मिलियन लोगों के घर, राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत के लिए मुख्यमंत्री चुनाव जीतने के लिए पीटीआई समर्थित एसआईसी के राणा आफताब को हराया।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में होगी नए युग की शुरुआत! मरियम नवाज बनेंगी पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्र 

पंजाब विधानसभा में जाने से पहले उन्होंने जाति उमरा में अपनी मां की कब्र पर भी दौरा किया, जहां मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव हुआ था। एक्स पर एक पोस्ट में पीएमएल-एन ने कहा कि मरियम ने अपने नाना-नानी की कब्रों का भी दौरा किया। हमारे देश के इतिहास में पहली बार, एक महिला पंजाब की सीएम बनेगी। मरियम नवाज शरीफ पंजाब की सीएम पद की शपथ लेने वाली पहली महिला होंगी! पीएमएल-एन ने चुनाव से पहले एक्स पर एक पोस्ट में कहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़