Jinping के खिलाफ शुरू हो गया JP आंदोलन, भारत के दोस्तों से पंगा लेना चीन को पड़ेगा महंगा

Jinping
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jul 10 2024 7:09PM

चीन के खिलाफ जे (जापान) और पी (फिलीपींस) मिलकर एक बड़ा एक्शन प्लान बना रहे हैं। दरअसल, जापान और फिलीपींस ने मिलकर ऐतिहासिक डिफेंस डील की है।

जिनपिंग के खिलाफ उसके दो पड़ोसियों ने फाइटर जेट और टैंक तैनात करने का प्लान बनाया है। यह दोनों देश जापान और फिलिपींस जिनके साथ चीनी सेना की अक्सर झड़प होती रहती है। इन दोनों ने मिलकर आप चीन को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है। आपको याद होगा कुछ समय पहले ही भारत ने फिलिपींस को ब्रह्मोस मिसाइल दी थी। उसके बाद अब चीन के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा फैसला हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: सीमा विवाद सुझाने के लिए भारत से हाथ मिलाने को तैयार चीन, विदेश मंत्री वांग यी ने NSA डोभाल को भेजे संदेश में क्या कहा

चीन के खिलाफ का जेपी आंदोलन

चीन के खिलाफ जे (जापान) और पी (फिलीपींस) मिलकर एक बड़ा एक्शन प्लान बना रहे हैं। दरअसल, जापान और फिलीपींस ने मिलकर ऐतिहासिक डिफेंस डील की है। ये खबर सुनते ही सबसे बड़ा झटका चीन कक लगा है। नए समझौते के मुताबिक जापान और फिलिपींस की सेना एक दूसरे की जमीन का इस्तेमाल कर सकेगी। मतलब कि अगर जरुरत हुई तो जापान की सेना फिलिपींस में तैनात हो पाएगी। अगर युद्ध के हालात बने तो दोनों देश एक दूसरे के मिलिट्री बेस पर लड़ाकू विमान और टैंक की तैनाती कर बचाव और हमला कर पाएंगे। इसका सीधा मतलब है कि आप फिलिपींस के करीब चीन के दादागिरी का द एंड होने वाला है।

इसे भी पढ़ें: ITBP के इतिहास में पकड़ा गया सोने का सबसे बड़ा जखीरा, 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार

दक्षिण चीन सागर में चीन की दादागिरी

फिलीपीन सेना द्वारा जारी एक वीडियो में दक्षिण चीन सागर के विवादित जल क्षेत्र में चीनी और फिलिपिनो नौकाओं को भिड़ते हुए दिखाया गया है। फिलीपींस ने चीनी जहाजों पर फिलीपींस की नौकाओं को टक्कर मारने, फिर उनमें सवार होने और हथियार जब्त करने का आरोप लगाया है। देश के शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल रोमियो ब्राउनर ने कहा कि चीनी तट रक्षक कर्मी तलवार, भाले और चाकू से लैस थे।  दोनों पक्ष विवादित चट्टानों और आउटक्रॉप्स पर अपने दावों को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। टकराव तब हुआ जब फिलीपीन नौसेना और तट रक्षक दूसरे थॉमस शोल में तैनात फिलिपिनो सैनिकों को आपूर्ति पहुंचा रहे थे, जो कि फिलिपिनो चौकी के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला एक पुराना नौसेना जहाज था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़