चीन को महान मित्र बताने वाले नेहरू अमेरिका के थे खिलाफ, 1950 के दशक में कांग्रेस सरकार की फॉरेन पॉलिसी पर खुलकर बोले जयशंकर

Jaishankar
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 20 2024 5:11PM

जयशंकर ने नेहरू द्वारा लिए गए फैसलों पर भी सवाल उठाया और कहा कि यह पीछे मुड़कर देखने की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि 1950 के दशक में हम चीन की ओर से अमेरिकियों को अलग-थलग कर रहे थे। हम चीन का मुद्दा उठा रहे थे। 1950 में हमने अमेरिका के साथ अपने रिश्ते ख़राब कर लिए क्योंकि हम चीन की ओर से बहस कर रहे थे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को एक शिखर सम्मेलन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन की तुलना करते हुए कहा कि भारत को पंथ पूजा से बाहर निकलने की जरूरत है जहां 1946 से लेकर पिक-योर-ईयर तक कुछ भी महान वर्ष थे। सब कुछ शानदार ढंग से हुआ, जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिए दूसरे लोग दोषी थे। जयशंकर ने कहा कि देश के अंदर अपने बारे में बहुत गर्व की भावना है।

इसे भी पढ़ें: Summit for Democracy: हर नागरिक की आवाज मायने रखती है, एस जयशंकर बोले- EVM की शुरुआत पारदर्शिता, दक्षता और...

उन्होंने कहा कि 1950 के दशक में भारत सरकार ने चीन की ओर से अमेरिकियों को अलग-थलग कर दिया था। यह एक बुलबुला है जिसे हमने बनाया है। पहले के वर्षों में यह बिल्कुल नेहरूवादी विचारधारा का बुलबुला था। नेहरू अमेरिका के ख़िलाफ़ थे, इसलिए हर कोई अमेरिका के ख़िलाफ़ था। नेहरू कहते हैं कि चीन एक महान मित्र है, हर कोई कहता है कि चीन एक महान मित्र है।  जयशंकर ने नेहरू द्वारा लिए गए फैसलों पर भी सवाल उठाया और कहा कि यह पीछे मुड़कर देखने की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि 1950 के दशक में हम चीन की ओर से अमेरिकियों को अलग-थलग कर रहे थे। हम चीन का मुद्दा उठा रहे थे। 1950 में हमने अमेरिका के साथ अपने रिश्ते ख़राब कर लिए क्योंकि हम चीन की ओर से बहस कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Indian Navy की समंदर में सबसे बड़ी स्ट्राइक देख दुनिया ने बांधे तारीफों के पुल, भारत बोला- दोस्त इसलिए ही होते हैं

जयशंकर ने कहा कि नेहरू की विदेश नीतियां आलोचना से परे नहीं थीं। ऐसी भावना थी कि नेहरू की विदेश नीति इतनी त्रुटिहीन धर्मशास्त्र है कि आज भी जो भी सत्ता में आता है उसे इसका पालन करना पड़ता है और कोई भी विचलन गलत है। कंपनियों का ऑडिट किया जाता है, आख़िरकार, देशों का भी ऑडिट किया जाना चाहिए, नीतियों का ऑडिट किया जाना चाहिए और लोगों को खुले और आलोचनात्मक दिमाग से अतीत को देखना चाहिए।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़