अगर ईरान परमाणु हथियार कार्यक्रम नहीं छोड़ता तो उसके खिलाफ सैन्य हमले का अगुवा इजराइल होगा: अमेरिका

White house
ANI

अमेरिका इस बात से चिंतित है कि तेहरान पहले से कहीं अधिक एक कारगर हथियार के करीब है। ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वार्ता के समाधान पर पहुंचने के लिए उनके पास कोई निश्चित समयसीमा नहीं है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को नहीं छोड़ता है तो उसके खिलाफ संभावित सैन्य हमले का “अगुवा” इजराइल होगा। ट्रंप ने इस सप्ताहांत में ओमान में अमेरिका और ईरान के अधिकारियों के बीच होने वाली वार्ता से पहले बुधवार को यह टिप्पणी की।

ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वार्ता “प्रत्यक्ष” होगी, जबकि ईरान ने इस अमेरिका के साथ प्रस्तावित बातचीत को “अप्रत्यक्ष” बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “अगर इसके लिए सेना की आवश्यकता होगी तो हम वह भी करेंगे। इसमें स्पष्ट रूप से इजराइल बहुत अधिक शामिल होगा। वे इसके नेता होंगे। लेकिन कोई भी हमारा नेतृत्व नहीं करता है और हम वही करते हैं जो हम करना चाहते हैं।”

अमेरिका इस बात से चिंतित है कि तेहरान पहले से कहीं अधिक एक कारगर हथियार के करीब है। ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वार्ता के समाधान पर पहुंचने के लिए उनके पास कोई निश्चित समयसीमा नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़