Pope Francis के निधन पर इजरायल ने गलती से पोस्ट कर दिया शोक संदेश, फिर झट से किया उसे डिलीट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोप फ्रांसिस की मृत्यु के बाद इजरायल द्वारा शोक संदेश पोस्ट किया गया और पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर इसे हटा दिया गया। अधिकारियों ने बाद में गलती से किया गया पोस्ट बताया। इसे हटाने का कारण गाजा में इजरायल की कार्रवाइयों की पोप की मुखर निंदा बताया गया।
पोप फ्रांसिस ने 88 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। अपने निधन से पहले, उन्होंने 12 वर्षों तक रोमन कैथोलिक चर्च का नेतृत्व किया। पोप फ्रांसिस के निधन के बाद देश दुनिया से प्रतिक्रिया आईं, सभी ने शोक जताया। लेकिन इसी क्रम में एक मुल्क ऐसा भी है जिसने पोप फ्रांसिस के निधन के बाद एक पोस्ट किया और फिर उसे तुरंत डिलीट भी कर दिया। लेकिन हाईटेक हो चुकी दुनिया में वो उसे सुर्खियां बटोरने से नहीं रोक सके। ये मुल्क इजरायल है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोप फ्रांसिस की मृत्यु के बाद इजरायल द्वारा शोक संदेश पोस्ट किया गया और पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर इसे हटा दिया गया। अधिकारियों ने बाद में गलती से किया गया पोस्ट बताया। इसे हटाने का कारण गाजा में इजरायल की कार्रवाइयों की पोप की मुखर निंदा बताया गया।
इसे भी पढ़ें: यमन के हूती विद्रोहियों ने उत्तरी इजराइल को निशाना बनाकर मिसाइल दागी
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने एक निर्देश जारी किया, जिसमें सभी राजनयिक मिशनों को इस तरह के किसी भी पोस्ट को हटाने और वेटिकन दूतावासों में शोक संदेश पुस्तिकाओं पर हस्ताक्षर करने से परहेज करने का निर्देश दिया गया। यह निर्देश बिना किसी स्पष्टीकरण के आया, जिससे कई राजनयिक हैरान हो गए। एक राजनयिक ने वाईनेट न्यूज़ को बताया हमें कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला, केवल हटाने का एक स्पष्ट आदेश मिला। जब हमने पूछा, तो हमें बताया गया कि यह मुद्दा 'समीक्षा के अधीन' है। कैथोलिक बहुल देशों में तैनात राजदूतों ने विशेष चिंता व्यक्त की, चेतावनी दी कि इस तरह के अचानक और अस्पष्ट निर्णय से वैश्विक कैथोलिक समुदाय लग-थलग पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: US ने हूतियों को टारगेट कर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, अबतक 74 की मौत, 171 घायल
आमतौर पर पोप संघर्ष के मुद्दों पर कम ही बोलते हैं लेकिन हाल में वो गाजा में इजराइल की बमबारी को लेकर कुछ ज्यादा ही मुखर रहे थे। आपको बता दें कि पोप फ्रांसिस ने इस्राइल की ओर से गाजा में लगातार की जा रही बमबारी को क्रूरता करार दिया था। इस्राइल ने पोप फ्रांसिस पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। इस्राइल ने पोप फ्रांसिस पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया था।
अन्य न्यूज़