गाजा पर इजरायल की बड़ी एयर स्ट्राइक, क्रिसमस के मौके पर दागे गए गोली बारूद में 70 की मौत

Gaza
प्रतिरूप फोटो
Google Free Licence
रितिका कमठान । Dec 25 2023 10:10AM

रविवार को क्रिसमस की शुरुआत होने से कुछ घंटे पहले ही इसराइल ने गाजा पर यह हवाई हमला किया। सोमवार की सुबह तक यह हमले लगातार इजरायल की तरफ से होते रहे। इसराइल ने गाजा में गोलीबारी बढ़ा दी है।

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध को 80 दिनों का समय बीत चुका है। इस युद्ध में दोनों ओर से हवा और जमीनी स्तर पर हमले लगातार किए जा रहे हैं। इसी बीच क्रिसमस की मौके पर इजरायल ने गाजा पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक कर दी है जिसमें 70 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। बता दें कि हवाई हमला अब तक गाजा पट्टी पर हुआ सबसे घातक हमला है। 

 

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को क्रिसमस की शुरुआत होने से कुछ घंटे पहले ही इसराइल ने गाजा पर यह हवाई हमला किया। सोमवार की सुबह तक यह हमले लगातार इजरायल की तरफ से होते रहे। इसराइल ने गाजा में गोलीबारी बढ़ा दी है। हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि इजरायल द्वारा किए गए इस हवाई हमले में 70 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइल ने एक शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर यह हमला किया। इस हमले के बाद इजरायल की सेना ने कहा कि इस घटना की समीक्षा की जा रही है। सेना ने कहा कि हम नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट ने घायलों के अस्पताल पहुंचने की फुटेज भी जारी की है। इजरायल युद्ध विमान मध्य गाजा के बीच सड़कों पर बमबारी करने में जुटे हुए हैं। इस बमबारी के कारण एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों की आवाजाही में परेशानी आ रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़